आज की खबर

पानी के लिए आधे रायपुर में दो टाइम लाइट गोल… 1 मई से 15 जून के बीच रोज सुबह-शाम 6.15 से 6.45 तक बिजली बंद करवाएगा निगम… देखें प्रभावित मोहल्ले-बस्तियों की लिस्ट

नगर निगम तकरीबन 15 पहले पानी सप्लाई के समय रोजाना सुबह और शाम आधा-आधा घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद करने के बुरी तरह नाकाम प्रयोग को फिर दोहराने का फैसला लिया है। निगम कमिश्नर विश्वदीप ने बिजली कंपनी के रायपुर एसई को चिट्ठी लिखी है कि बड़े इलाके में 1 मई से 15 जून के बीच डेढ़ महीने तक रोजाना सुबह 6.15 से शाम 6.45 बजे तक और शाम को 6.15 से 6.45 बजे तक बिजली बंद रखी जाए। वजह ये बताई गई है कि इस समय जैसे ही वाटर सप्लाई शुरू होती है, लोग नलों से डायरेक्ट टुल्लू पंप लगाकर पानी खींच लेते हैं। इस वजह से कई इलाकों में सप्लाई का पानी नहीं पहुंच पाता। बिजली नहीं रहेगी तो टुल्लू पंप भी नहीं चलेंगे, इसलिए दोनों टाइम सप्लाई शुरू होने के बाद आधा-आधा घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दी जाए। इससे लोग सीधे नल से पंप के जरिए पानी नहीं खींच पाएंगे और टेल-एंड तक नलों से पानी पहुंच जाएगा। कमिश्नर विश्वदीप ने बिजली महकमे को भेजी गई चिट्ठी में उन इलाकों की सूची भेजी है, जहां सुबह और शाम को बिजली सप्लाई बंद की जानी है। बता दें कि यह प्रयोग पहले भी हुआ था लेकिन व्यापक विरोध के कारण एक-दो दिन में ही फेल हो गया था। इसके बाद निगम ने पिछले 15 साल इस प्रयोग को दोहराया नहीं। मौजूदा शहर सरकार में पहली गर्मी में ही एक बार फिर इस प्रयोग को दोहराने की तैयारी है।

देखिए, कहीं इनमें आपका इलाका तो नहीं है

संत कबीरदास वार्ड मोचीपारा, सूर्यानगर, डबरापारा, बुनियाद नगर, विजय नगर, सतनामीपारा, बंधवा तालाबपार का क्षेत्र, केबिनपारा, रामेश्वर नगर दीनदयाल नगर, आकाश गैस गोडाउन क्षेत्र, यतियतन लाल गार्ड-4, बंजारी माता वार्ड-5, कन्हैया लाल बंजारी वार्ड-15, नगर पट्टी, शिवानंद नगर, वीर शिवाजी वार्ड-16, ठक्कर बापा वार्ड-17, बाल गंगाधर तिलक वार्ड-18, शंकर नगर वार्ड- 30, मदर टेरेसा वार्ड 47, ब्राम्हणपारा वार्ड- 44, विपिन बिहारी सूर वार्ड-64, महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड- 42,आदर्श नगर, महेश कालोनी, पुराना श्रीनगर क्षेत्र, दीक्षा नगर, तुलसी नगर, पार्वती नगर, प्रेम नगर गुढ़ियारी, शिवानंद नगर सेक्टर 3 और 4, अशोक नगर, हनुमान पारा, दुर्गा नगर, गंगा नगर, न्यू शांति नगर, खम्हारडीह, श्याम नगर, सिविल लाइन, जय काली चौक, बलदाई गली, धोबीपारा, पंचपथ पारा चौक, सारथी चौक, मठपारा कुम्हारा पारा आदर्श नगर, मठपारा बजरंग चौक, दोमर पारा, गभरापारा, महोबिया स्कूल के पास, हनुमान नगर चन्द्रशेखर नगर, करण नगर, पीएस सिटी, भक्त माता कर्मा वार्ड- 67, वामनराव लाखे वार्ड- 66, डा. खूबचंद बघेल वार्ड- 68, मोरेश्वर राय गद्रे वार्ड- 59, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड- 60, शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड- 62, बिग्रेडियर उस्मान वार्ड- 63, महामाया मंदिर वार्ड- 65, शहीद मनमोहन सिंह वार्ड- 23, वल्लभ भाई पटेल वार्ड- 24, शहीद नायक वार्ड- 3, डा. अब्दुल कलाम वार्ड- 19, रामकृष्ण परमहंस वार्ड- 20 माधय राव सत्रे वार्ड- 69,, कुशाभाउ ठाकरे यार्ड- 07 डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड- 11, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 51, श्रीराम नगर शिव नगर, पूरा क्षेत्र, संतोषी नगर क्षेत्र, मठपुरैना क्षेत्र, संजय नगर क्षेत्र, टिकरापारा क्षेत्र, मठपारा क्षेत्र, महंत तालाब क्षेत्र, ज्योति नगर, आम बगीचा क्षेत्र, गोपाल नगर गली नं. 1 एवं 2, गोकुल नगर गली नं. 05, खपरा भटटी, भीम नगर, संकल्प वाटिका क्षेत्र, बगीचा क्षेत्र, प्रीतम नगर, छोटा अशोक नगर, बडा अशोक नगर, विकास नगर, साईनाथ कालोनी, छोटा भवानी नगर, बड़ा भवानी नगर, सत्यम विहार गली नं. 1 से 5 तक, शिवाजी नगर, द्वारिका विहार, दयानगर, दुबे कॉलोनी, कापा बस्ती, ब्रम्हदेव नगर और सूरज नगर।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button