शराब घोटाला रोकने साय सरकार का बड़ा एक्शन… होलोग्राम खरीदेंगे नासिक की सरकारी प्रेस से… नकली का खतरा खत्म
छत्तीसगढ़ में देशी-अंग्रेजी शराब की बोतलों में लगने वाले होलोग्राम को प्राइवेट पार्टी से छपवाकर शराब घोटाले को रोकने के लिए सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। साय केबिनेट ने फैसला किया है कि अब बोतलों में लगनेवाले होलोग्राम नासिक (महाराष्ट्र) की भारत सरकार की प्रेस यानी भारत प्रतिभूति मुद्रणालय से खरीदी जाएंगे। उनमें सुरक्षा फीचर भी ज्यादा होंगे और नकली होलोग्राम यूज करने की आशंका पूरी तरह खत्म हो जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ के शराब स्कैम में नकली होलोग्राम भी बड़ा पार्ट है, जिसमें आईएएस समेत कई लोगों पर ईडी, एसीबी और यूपी पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर कर उन्हें जेल भेजा है।
छत्तीसगढ़ में शराब स्कैम की आशंका को खत्म करने के लिए साय सरकार ने शुरू से कई कदम उठाए हैं। आबकारी विभाग के पूरे अमले को इधर से उधर कर दिया गया है। यही नहीं, शराब खरीदी-बिक्री के सिस्टम को भी बदला है। गोदामों से सरकारी दुकानों तक शराब के वितरण की व्यवस्था भी फूलप्रूफ की गई है, ताकि दुकानों से अवैध शराब नहीं बेची जा सके। इसी दिशा में अब होलोग्राम को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। साय सरकार काफी दिन से विचार कर रही थी कि होलोग्राम के सिस्टम में किस तरह से पारदर्शिता लाई जाए तथा सुरक्षा बरकरार रखी जाए। इसीलिए सरकार ने फैसला किया कि इसे सरकारी प्रिंटिंग प्रेस से खरीदा जाएगा। वहां से खरीदे गए होलोग्राम में भी ऐसे फीचर होंगे, जिससे बाहर इनकी कापी नहीं करवाई जा सकेगी। साय सरकार के आला अफसरों के मुताबिक इस तरह के बदलाव लगातार किए जाएंगे, ताकि शराब में किसी तरह का घोटाला न हो, साथ ही लोगों को हर ब्रांड की शराब छत्तीसगढ़ में मिल सके।