आज की खबर

टीचर लेकर आईं सरकारी ट्रांसफर आदेश, जाँच में फर्जी निकल गया… बिलासपुर का केस, रायपुर के थाने में हुई एफआईआर

बिलासपुर से अहम खबर यह आई है कि वहाँ जिला शिक्षा अधिकार के कार्यालय में जांजगीर और सूरजपुर में पदस्थ दो टीचर्स शिक्षा विभाग का ट्रांसफर आदेश लेकर पहुंच गईं और जॉइनिंग देने की प्रक्रिया अपनी ओर से शुरू कर दी। डीईओ ने जॉइनिंग देने से पहले चेक करवाया तो पता चला कि उनके दफ्तर में न कोई ट्रांसफर लिस्ट आई थी, न ही कोई आदेश आया था, जिसमें इन टीचर्स के बिलासपुर ट्रांसफर का उल्लेख हो। और क्लीयरिटी के लिए उन्होंने रायपुर स्थित शिक्षा विभाग को टीचर्स की ओर से दिया गया आदेश भेजकर पुष्टि करनी चाही। विभाग से बताया गया कि ऐसा कोई ट्रांसफर आदेश नहीं हुआ है। ट्रांसफर आदेश देखकर रायपुर के ऑफिसर्स भी हैरान रह गए, क्योंकि यह बिल्कुल ओरिजिनल जैसा था। आख़िरकार रायपुर में हुई जाँच के बाद स्पष्ट हो गया कि आदेश फर्जी है। इसके बाद शिक्षा विभाग में पदस्थ अवर सचिव आरपी वर्मा ने नया रायपुर के राखी थाने में केस दर्ज करवा दिया है। माना जा रहा है कि किसी फर्जी व्यक्ति ने ऐसा आदेश बनाकर दोनों टीचर्स को थमा दिया होगा। लेकिन अहम सवाल ये भी है कि टीचर्स ने आदेश क्यों लिया और वेरीफाई किए बिना जॉइनिंग देने भी पहुँच गईं। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है। अब तक फर्जी नियुक्ति आदेशों की शिकायतें मिलती रहती हैं, लेकिन हुबहू सरकारी ट्रांसफर आदेश ही बना देने का ये संभवतः पहला मामला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button