Good News: रिंग रोड पर तेलीबांधा चौक-उद्योग भवन फ्लाईओवर का सर्वे शुरू… एनएचआई डीपीआर के बाद करेगा टेंडर
नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने रिंग रोड-1 पर उद्योग भवन के सामने और तेलीबांधा चौक पर बनने वाले वाय-शेप फ्लाईओवर का सर्वे शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक तेलीबांधा चौक पर नेशनल हाईवे केवल रिंग रोड और हाईवे पर ब्रिज बनाएगा, इसे वाय-शेप देकर तेलीबांधा थाने के सामने से कटोरातालाबा की ओर उतारने का काम छत्तीसगढ़ का पीडब्लूडी महकमा करेगा। नेशनल हाईवे सूत्रों ने सर्वे शुरू होने की पुष्टि की, लेकिन इस बारे में और जानकारी देने में असमर्थता जताई। इतना जरूर कहा कि डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। डीपीआर फाइनल होने के तुरंत बाद निर्माण का टेंडर जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा सकती है कि अगले साल मार्च-अप्रैल तक दोनों फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो जाएगा। निर्माण शुरू होने से पूरा होने तक यहां से आने-जाने वालों को परेशानी होगी। इसलिए राज्य सरकार इसे जल्दी से जल्दी पूरा करवाने की कोशिश करेगी, क्योंकि मौजूदा रायपुर और नवा रायपुर के बीच में सबसे बड़े ट्रैफिक संकट यानी तेलीबांधा चौक को सभी जल्दी से जल्दी दुरुस्त करना चाहते हैं।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर रिंग रोड के नए फ्लाईओवर्स के लिए फंड मंजूर कर दिया है। इसी आधार पर एनएचएआई ने सर्वे शुरू किया है। इसके अलावा रिंग रोड के दोनों ओर सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाकर 15 मीटर करने का प्रस्ताव पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ मिलकर मंत्री गडकरी के सामने रखा है। मंत्री गडकरी ने इस पर भी विचार करने का आश्वासन दिया है। हालांकि अभी इसकी मंजूरी आना बाकी है। रिंग रोड-1 चूंकि शहर की सड़क बन चुकी है, इसलिए अगर इस पर फ्लाईओवर बनते हैं और सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाकर 15 मीटर करते हुए इसे वन-वे कर दिया जाता है तो शहर की एक-चौथाई से ज्यादा आबादी को आने वाले दो-तीन साल के बाद बड़ी राहत मिल जाएगी। इससे उस दिशा में हो रहे राजधानी के एक्सपांशन को भी खासी मदद मिलेगी।