आज की खबर

GOOD NEWS: साय सरकार ने रायपुर-बिलासपुर समेत 14 जिलों में 19 सरकारी कालेजों को दिए नए भवन… 83 करोड़ रुपए मंजूर, जल्द शुरू होगा काम

छत्तीसगढ़ में हायर एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने सरकारी कालेजों में नए भवन और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया और 14 जिलों में 19 सरकारी कालेजों के लिए वित्त विभाग के लगभग 83 करोड़ रुपए की मंजूरी दिलवा दी है। हर एक कालेज भवन के लिए तकरीबन 4.65 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। रायपुर में दो कालेज भवन बनेंगे, जिनमें एक राजेश मूणत की विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ियारी में तथा दूसरा नया रायपुर के राखी में बनाया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर के तखतपुर में भी सरकारी कालेज बिल्डिंग के लिए इतनी ही राशि मंजूर की गई है। अफसरों ने बताया कि प्रशासकीय स्वीकृति के बाद इन सरकारी कालेजों में भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर निर्माण शुरू करवाने के निर्देश भी उच्चस्तर से जारी कर दिए हैं। द स्तंभ को सरकारी कालेजों के लिए फंड की प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश मिला है। इसके मुताबिक रायपुर, नया रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, सक्ती, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, कोंडागांव में दो, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सरगुजा, बलरामपुर,में दो, नारायणपुर, मोहला-मानपुर में दो तथा कोरबा में एक सरकारी कालेज भवन बनाया जाना है। इनमें से 8 सरकारी गर्ल्स कालेज हैं, जिनमें नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा।

कौन-कौन से कालेज के लिए बनेंगे नए भवन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button