शासन

नशे से निजातः यूएनओ की संस्था, राजनेता व पुलिस ने दिलाई नशे के खिलाफ शपथ

आईपीएस तथा रायपुर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में नशे के खिलाफ चल रहा निजात अभियान रविवार को एक अहम मोड़ पर पहुंचा, जब संयुक्त राष्ट्रसंघ की संस्था यूएनओडीसी, रायपुर के दो विधायक तथा पुलिस अफसरों ने सैकड़ों स्कूली बच्चों को नशे के खिलाफ शपथ दिलवाई। साइंस कालेज परिसर में पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विभिन्न एनजीओ व लगभग 1200 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा ने मौजूद स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया, तो विधायक अनुज शर्मा ने इच्छाशक्ति मजबूत रखने का सुझाव दिया।

विधायक मिश्रा ने बच्चों से कहा कि कैसे किसी परिवार में बच्चे की स्कूल की फ़ीस के लिए पैसे नहीं होते, लेकिन नशा करने के लिए कहीं से भी व्यक्ति पैसों का इंतज़ाम कर लेता है। ऐसा परिवार धीरे-धीरे विघटित हो जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने जीवन में नशा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक अनुज ने कहा कि जीवन में कई ऐसे मौक़े आयेंगे जब किसी के दबाव या आपके आसपास की परिस्थिति आपको नशे की ओर ले जा सकती है लेकिन ऐसे समय में भी अपनी ईच्छाशक्ति को मज़बूत रखकर ऐसे दबाव में आकर नशे का सेवन नहीं करना है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने निजात के त्रिआयामी पहलू के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा करना ही है तो अच्छे पद, प्रतिष्ठा व सम्मान प्राप्त करने का नशा करें, ताकि जीवन में बेहतर मुकाम हासिल किया जा सके।

निजात से सालभर से जुड़ी है यूएनओडीसी

संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी) की दिल्ली से आयी टीम के समर्थ पाठक, अशोक पांडे और डॉ. सत्यभूषण सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति नशे से दूर रहकर ही अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे ले जा सकता है।  उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनओडीसी पिछले एक वर्ष से निजात अभियान से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम में लावन्या फाउंडेशन एवं कोपल वाणी फाउंडेशन के दिव्यांग (मूक बधिर) बच्चों ने नशे के दुष्परिणाम पर आधारित प्रस्तुति देकर सबके मन को छू लिया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, कीर्तन राठौर, दौलतराम पोर्ते, सीएसपीअमन झा, कर्ण उके, राजेश देवांगन, रोहित मालेकर तथा सुरेंद्र श्रीवास्तव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button