आज की खबर

पूर्व मंत्री कवासी लखमा महीनों बाद कोर्ट में पेश… खराब सेहत, इलाज नहीं मिलने का आरोप… विधानसभा में अनुपस्थिति को लेकर भी बताई पीड़ा

सुकमा के कांग्रेस विधायक तथा पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को रायपुर सेंट्रल जेल से बुधवार को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। शराब स्कैम के आरोप में कुछ माह से जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा ने कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत में अपनी खराब सेहत का मामला उठाया। लखमा ने कहा कि उनका स्वास्थ्य काफी खराब है। लगातार अदालत में पेश किए जाने की मांग कर रहा हूं, लेकिन लंबे समय से मौका नहीं दिया गया। ब्लड प्रेशर का पुराना मरीज हूं। शुगर तथा हार्ट संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा हूं। लखमा ने आरोप लगाया कि इतनी गंभीर बीमारियों के बावजूद जेल में समुचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है।

विधायक कवासी लखमा ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज विधानसभा का अंतिम दिन है, लेकिन जेल में बंद होने के कारण विधानसभा की चर्चा में भाग नहीं ले पा रहे हैं। जबकि निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते विधानसभा में मौजूद रहना उनका दायित्व है। लखमा ने  यह भी कहा कि उनके साथ कानून के मूल अधिकारों के विपरीत व्यवहार किया गया है। समय पर अदालत में पेश न किया जाना कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है। यदि पहले कोर्ट में लाया जाता, तो वह अपनी बात और पक्ष मजबूती से रख सकते थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button