आज की खबर

पूर्व आईएएस टुटेजा 24 तक रहेंगे जेल में, कोर्ट ने न्यायिक रिमांड 2 दिन बढ़ाई

शराब घोटाले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व आईएएस अफसर अनिल टुटेजा 24 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। सोमवार को रायपुर के डीजे की कोर्ट में पूर्व आईएएस के मामले की सुनवाई हुई और ईडी ने रिमांड मांगी। मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने इस आधार पर न्यायिक रिमांड 2 दिन बढ़ा दी कि मामला विशेष न्यायालय का है, इसलिए वहीं सुनवाई होगी। तब तक टुटेजा न्यायिक रिमांड पर ही रहेंगी।

ईडी ने पूर्व आईएएस को रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। लेकिन अवकाश होने के कारण कोर्ट ने उन्हें एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। वकीलों के मुताबिक ईडी जिस विशेष अदालत में मामले प्रस्तुत करती है, वहां के जज छुट्टी पर हैं। इस वजह से ही मामला जिला सेशन जज की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इस आधार पर दो दिन की रिमांड बढ़ाई कि विशेष अदालत के जज ही मामले की सुनवाई करेंगे। तब तक टुटेजा को जेल में ही रहना होगा।

घर के भोजन और दवाइयों के लिए लगाई गई अर्जी

पूर्व आईएएस टुटेजा की ओर से वकीलों ने अदालत में आवेदन लगाकर कुछ सुविधाओं की मांग की। वकीलों ने कहा कि पूर्व आईएएस के लिए घर के भोजन की अनुमति दी जाए। यही नहीं, दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं तथा दैनंदिनी से जुड़ी सुविधाएं भी जरूरी हैं। अनिल टुटेजा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने कहा कि चूंकि सभी मुद्दों पर सुनवाई विशेष अदालत ही करेगी, इसलिए इस आवेदन पर सुनवाई भी वहीं होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button