आज की खबर

पूर्व सीएम भूपेश ने खड़ा किया युवाओं का संगठन… इसमें राजीव मितान क्लब के सदस्य… कांग्रेस इससे दूर, पर कौतूहल

पूर्व सीएम तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके भूपेश बघेल ने अपनी सरकार के कार्यकाल में बनाए गए राजीव मितान क्लब के सदस्यों को जोड़कर युवाओं का नया संगठन खड़ा कर दिया है। इस संगठन को मितान क्लब ही कहा जा रहा है, हालांकि कांग्रेस इससे फिलहाल दूर है। पिछले सरकार में प्रदेशभर में राजीव मितान क्लब में कुल मिलाकर 15 हजार सदस्य बनाए गए थे। इन्हें एक हजार रुपए महीना दिया जाता था और ये क्लब पार्टी की विचारधारा को फैलाने के साथ-साथ लोगों से जुड़ाव वाले कार्यक्रम करते रहते थे। सरकार बदलने के बाद राजीव मितान क्लब निष्क्रिय हो गए। सूत्रों के मुताबिक पूर्व सीएम भूपेश इन्हीं युवाओं को एक मंच पर लाकर युवाओं का ताकतवर संगठन बनाने की कवायद शुरू कर चुके हैं। इसकी गुरुवार और शुक्रवार को दो बैठकें भी हो चुकी हैं और भूपेश इन्हें संबोधित कर चुके हैं। इन बैठकों में 300 से ज्यादा युवा शामिल हुए थे। कांग्रेस संगठन को फिलहाल ऐसे किसी युवा संगठन बनाए जाने की जानकारी नहीं है। भूपेश बघेल ने ऐसे ही एक कार्यक्रम की सोशल मीडिया पर बैठकों की तस्वीरें साझा की हैं।  संगठन वगैरह बनाने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते हुए उन्होंने केवल यही लिखा है- आज रायपुर में युवा संवाद के माध्यम से युवाओं के साथ हुई चर्चा के कुछ पल आपके साथ साझा कर रहा हूं…। लेकिन इस पोस्ट में पूरे कार्यक्रम की थीम और युवाओं के बीच भूपेश बघेल का संबोधन इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि वे राजीव मितान क्लब के 15 हजार सदस्यों को जोड़कर युवाओं का फिलहाल गैर राजनीतिक संगठन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यह भविष्य में कांग्रेस का पार्ट इसलिए भी रहेगा, क्योंकि राजीव मितान क्लब में तत्कालीन भूपेश सरकार ने उन्हीं युवाओं को सदस्य बनाया था, जो कांग्रेसी विचारधारा के थे।

चूंकि फिलहाल ऐसे किसी संगठन का ऐलान नहीं हुआ, यह युवाओं को जोड़ने की एक कोशिश का ही हिस्सा है, इसलिए कांग्रेस पार्टी इस मामले में खामोश बनी हुुई है। शुरुआती दो बैठकों में कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत समेत वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जब इस संगठन का एक ढांचा तैयार हो जाएगा, तब इसके कार्यक्रमों में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित करने का सिलसिला शुरू होगा। बताते हैं कि पूर्व सीएम भूपेश ने युवाओं की इन बैठकों में अपने संबोधन में यह कहकर कि अब आप लोग गली-मोहल्लों में काम करेंगे, तब पहचान बनेगी… यह संकेत भी दे दिए हैं कि अगले कुछ दिन में मितान क्लब के लोगों को गली-मोहल्लों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए देखा जा सकेगा। बताते हैं कि इस बैठक में पूर्व सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन और निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे समेत कई कांग्रेस नेताओं ने शिरकत की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button