पहली बार… बस्तर में ही दो दिन रहकर वहां के विकास का रोडमैप बनाएगी सरकार… सीएम साय-पीएस सुबोध सिंह व टीम 15-16 को जगदलपुर में… हर विभाग को एक-एक घंटे का वक्त

बस्तर में नक्सलियों पर कड़े प्रहार के साथ अब सीएम विष्णुदेव साय सरकार बस्तर के विकास का रोडमैप बनाने जा रही है और खास बात ये है कि इसके लिए 15 और 16 अप्रैल को सरकार बस्तर में रहेगी। सीएम साय और उनके प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह समेत पूरा सीएम सचिवालय इन दो तारीखों पर जगदलपुर में ही होगा। वहां विकास से जुड़े हरेक विभाग के सचिव और अफसरों से बस्तर विकास के उनके प्लान पर एक-एक घंटे का प्रजेंटेशन लिया जाएगा। इस प्रजेंटेशन के बाद सीएम साय खुद तय करेंगे कि किन योजनाओं पर काम होना है, और किन प्रोजेक्ट्स को बस्तर विकास के रोडमैप में शामिल किया जाएगा। किसी क्षेत्र के विकास के लिए वहीं बैठक कर रोडमैप बनाने का यह पैटर्न संभवतः छत्तीसगढ़ में पहली बार लागू किया जाएगा। सीएम साय अपनी टीम के साथ जगदलपुर में ही रहेंगे तथा विकास से जुड़े विभागों के सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर समेत आला अफसर तथा उस क्षेत्र में कार्य करने वाले स्टेकहोल्डर से चर्चा करेंगे।
इसका पूरा प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने कृषि, वाणिज्य एवं उद्योग, पर्यटन, कौशल विकास विभाग के सचिव, बस्तर कमिश्नर और वहां के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र भेजकर विकास योजनाओं के संबंध में आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं। अफसरों से कहा गया है कि वे बस्तर में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए सभी जिलों के विकास का रोडमैप बनेगा। इसके लिए पूर्व में बनाए गए विजन डाक्यूमेंट @2047 में शामिल बिंदुओं को भी अपने प्रजेंटेशन में शामिल कर लें। सीएम साय हर विभाग के सचिव, अफसरों और स्टेक होल्डर्स को अपने प्रजेंटेशन के लिए एक-एक घंटे का समय देंगे, जो जरूरत पर बढ़ भी सकता है। प्रजेंटेशन संबंधित विभाग के सचिव (सेक्रेटरी) देंगे।
मिली जानकारी से मुताबिक सीएम साय 15 अप्रैल को जगदलपुर में चार विषयों कृषि पशुपालन मछली पालन एवं संबंधित, औद्योगिकीकरण एवं रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा देना, कौशल विकास सहित युवाओं को बस्तर एवं अन्य क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने से संबंधित विषयों पर बस्तर में पदस्थ अफसरों तथा स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा करेंगे। सीएम साय 16 अप्रैल को बस्तर के कमिश्नर, जिलों के कलेक्टर-एसपी, पंचायत सीईओ, डीएफओ, पीडब्लूडी तथा अन्य संबंधित अफसरों के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट की समीक्षा भी करेंगे।