खाद्य विभाग के राजधानी में छापे… बैरनबाजार, बढ़ईपारा राशन दुकानें समाप्त, तीसरी पर जुर्माना… ई-पॉस वितरण में गड़बड़ी पर एक्शन
सरकारी राशन दुकानों से राशन बांटने, खासकर ई-पॉस आधारित राशन वितरण में गड़बड़ियों की जांच के लिए खाद्य विभाग की टीमों ने राजधानी रायपुर की कुछ राशन दुकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की है। छापे में गड़बड़ी पाए जाने पर रायपुर फूड कंट्रोलर ने मां भगवती खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समिति, बैरन बाजार (आईडी क्रमांक 441001314) तथा श्री जय शीतला काली खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, बढ़ईपारा (आईडी क्रमांक 441001256) की दुकान समाप्त करते हुए दुकान संचालन का अधिकार खत्म कर दिया। इन दुकानों को कार्ड्स दूसरी राशन दुकानों में संलग्न कर दिए गए हैं। इसके अलावा दूधाधारी महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, महामाया मंदिर वार्ड (आईडी क्रमांक 441001148) में अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही 7000 रुपए का जुर्माना करते हुए कड़ी चेतावनी दी गई है।
बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में ई-पॉस मशीन से आधार आधारित प्रमाणीकरण कर कार्डधारियों को राशन दिया जा रहा है। इन दुकानों से राशन वितरण की जांच के लिए खाद्य संचालनालय ने अफसरों की कई टीमें बनाई हुई हैं। इन्हीं टीमों ने राजधानी की कुछ दुकानों पर छापे मारकर जांच की। जांच में कुछ दुकानों में अनियमितताएँ पाई गईं। इनमें से दो दुकानों को समाप्त कर दिया गया और तीसरी को कड़ी चेतावनी के बाद जुर्माना लगाकर छोड़ा गया। खाद्य सचिव आईएएस रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य की किसी भी उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत कड़ी एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



