करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत पर रायपुर में एफआईआर… एसएसपी-टीआई को रूबी तोमर सूदखोरी मामले में दी थी धमकी
सूदखोरी और धमकी-मारपीट में गिरफ्तार किए गए छत्तीसगढ़ करणी सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र रूबी तोमर के समर्थन में बयान देकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत कानूनी मामले में उलझ गए हैं। मौदहापारा पुलिस ने राज शेखावत के खिलाफ धमकी-चमकी, जान से मारने की धमकी और सरकारी कर्मचारी को धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी और थानेदार के घर घुसने की धमकी के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर SSP रायपुर और तात्कालिक TI पुरानी बस्ती का नाम लेकर धमकी दी थी। यह धमकी रूबी तोमर के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर दी गई। रायपुर के अलग-अलग थानों में रूबी तोमर और भाई रोहित तोमर के ख़िलाफ़ डेढ़ दर्जन केस दर्ज हैं। रायपुर पुलिस ने करीब पाँच माह की फरारी के बाद पिछले हफ़्ते ग्वालियर के एक फ्लैट पर रहते हुए पकड़ा और लेकर आई थी। रूबी तोमर का पुलिस ने जुलूस वगैरह भी निकाला था। इसके बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने सोशल मीडिया पर आकर रायपुर एसएसपी और एक थानेदार के ख़िलाफ़ धमकीभरी टिप्पणी की थी। इसी आधार पर पुरानी बस्ती के तत्कालीन थानेदार ने मौदहापारा थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। सूत्रों के अनुसार धमकीभरी टिप्पणियों को शासन के आला पदाधिकारियों ने बेहद गंभीरता से लिया है और ऐसी बातें आ रही हैं कि इस मामले में कानून सम्मत कार्रवाई के लिए पुलिस को फ्री हैंड दे दिया गया है।



