प्रदेश के 50 ब्लाक में पंचायत चुनावों की अंतिम वोटिंग रविवार, नतीजे सोमवार को… आचार संहिता 24 फरवरी से शून्य… सीएम साय की भाजपा के पक्ष में अपील

छत्तीसगढ़ में पिछले एक माह से चल रहा स्थानीय चुनावों का सिलसिला रविवार, 23 फरवरी को थमने जा रहा है। इसी दिन प्रदेश के सभी संभागों के 50 ब्लाक में पंचायत चुनावों के लिए मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद ही गिनती शुरू हो जाएगी, लेकिन नतीजे 24 फरवरी, सोमवार तक ही आ पाएंगे। इसी दिन पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। सीएम विष्णुदेव साय ने तीसरे चरण के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की और कहा कि पीएम मोदी की गारंटी और सरकार के जितने भी वादे हैं, सभी पूरे किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में इस बार फरवरी का पूरा महीना चुनावों को समर्पित रहा। नगरीय निकायों में चुनाव प्रचार से फरवरी माह की शुरुआत हुई और 11 तारीख को मतदान के बाद 15 फरवरी को नतीजे भी आ गए। इसकी खुमारी उतरी भी नहीं थी कि त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए चुनाव शुरू हो गए। पंचायत चुनावों में अब तक 17 और 20 फरवरी को सौ से ज्यादा ब्लाक में मतदान हो चुका तथा नतीजे भी आ गए। आखिरी चरण का मतदान रविवार को होना है और रात से नतीजे आने लगेंगे। निर्वाचन आयोग ने प्रदेशभर में दोनों लोकल चुनावों को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू की थी। शहरी इलाकों में आचार संहिता 15 फरवरी को नतीजे आने के साथ शून्य हो गई, लेकिन पंचायत क्षेत्रों में जारी है, इसलिए अधिकांश कामकाज अब भी प्रभावित है। पूरे प्रदेश में आचार संहिता 24 फरवरी को ही शून्य हो जाएगी।
हमने सारे वादे पूरे किए, आगे भी करते रहेंगे
सीएम विष्णुदेव साय ने अंतिम चरण के पंचायत चुनावों में भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पीएम मोदी की गारंटी के तहत पीएम आवास योजना में जरूरतमंदों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत देने का वादा पूरा किया है। अंतर की राशि 12 हजार करोड़ रुपए भी जारी कर दी है। महतारी वंदन योजना के तहत हम 70 लाख महिलाओं को अब तक 12 किश्तों का भुगतान कर चुके हैं। भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। सीएम साय ने कहा कि हम किसानों, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों, जरूरतमंदों सभी वर्ग की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। इसलिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।