आज की खबर

छत्तीसगढ़ के नगरीय नेताओं के सामने कोयंबटूर-चैन्नई से लेकर डेनमार्क जर्मनी जापान तक के उदाहरण… वर्कशाप में पहले दिन शहरों के विकास का रोडमैप

छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों के मेयर-सभापति और एमआईसी सदस्यों, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्षों की राजधानी में दो दिन की वर्कशाप सोमवार को सुबह शुरू हो गई। कार्यशाला की शुरुआत ही कुछ अलग रही, जब डेवलपमेंट और इनोवेशन के मामले में कोयंबटूर और चैन्नई से लेकर डेनमार्क, जापान और जर्मनी के उदाहरण पेश किए गए। करीब डेढ़ सौ स्लाइड की यह पीपीटी खुद डिप्टी सीएम अरुण साव ने चलाई, जिसमें देश-दुनिया के कई शहरों और देशों में विकास की अलग-अलग तस्वीरें दिखाई गईं। हर स्लाइड को डिप्टी सीएम ने ब्रीफ भी किया। इसे दिखाने के बाद कार्यशाला में यह अपेक्षा जताई गई कि छत्तीसगढ़ के शहरों में विकास का रोडमैप बनाते समय संबंधित नेताओं को इनोवेशन पर भी ध्यान देना होगा।

निकायों के जनप्रतिनिधियों के प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला में पीपीटी प्रजेंट करते समय डिप्टी सीएम साव ने अटल विश्वास पत्र के प्रमुख बिंदुओं, नगरीय निकायों की चुनौतियों, नागरिकों की अपेक्षाएं एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, शहरी वानिकी, शहरी परिवहन, स्ट्रीट लाइटिंग, कर संग्रहण और सिटी डेव्हलपमेंट प्लान के विभिन्न आयामों पर बात की। इस दौरान 14 नगर निगमों के महापौर, सभापतियों, एमआईसी सदस्यों के साथ-साथ कमिश्नर और सीनियर इंजीनियर भी थे। प्रजेंटेशन में देश के शहरों कोयंबटूर, चेन्नई, अहमदाबाद, इंदौर, पिंपरी चिंचवाड़ तथा राज्यों में गुजरात एवं तेलंगाना के शहरों में अलग-अलग कार्यों की झलक थी। इसी पीपीटी में डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और जापान जैसे देशों में शहरी संसाधनों के मितव्ययतापूर्ण उपयोग तथा रिसाइक्लिंग-रीयूज पर हो रहे इनोवेशन की स्लाइड्स भी थीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button