आज की खबर

कांग्रेस को EOW ने नोटिस भेजकर पूर्व अकाउंटेंट का ब्योरा मांगा… मामले का फरार पूर्व कोषाध्यक्ष रामगोपाल से कनेक्शन?

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस पर घेराबंदी जारी रखी है। पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में ईडी दो बार जा चुकी है, प्रभारी महामंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है, सुकमा का कांग्रेस भवन अटैच कर दिया गया है, और अब नया नोटिस छत्तीसगढ़ की एजेंसी आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने भेजा है। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू के नाम यह नोटिस ईओडब्लू के डीआईजी ने भेजा है। ईओडब्लू ने इस नोटिस में पार्टी के अकाउंटेंट रहे देवेंद्र डडसेना के बारे में जानकारी मांगी है, जो अभी जेल में है।

ईओडब्लू ने नोटिस में शराब घोटाले की एफआईआर का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन रायपुर में कार्यरत देवेंद्र डड़सेना के संबंध जानकारी दी जाए। नोटिस में ब्यूरो ने तीन बिंदुओं में जानकारी मांगी है। इनमें देवेंद्र की नियुक्ति से संबंधित सभी दस्तावेज, उसके कामकाज की जानकारी और हर महीने दिए जा रहे वेतन का विवरण शामिल हैं। ईओडब्लू ने नोटिस में यह जानकारी जल्द भेजने के लिए कहा है। बता दें कि शराब घोटाला केस में ईओडब्ल्यू ने कुछ माह पहले प्रदेश कार्यालय में अकाउंटेंट रहे देवेंद्र डडसेना को गिरफ्तार किया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button