आज की खबर

चुनाव-28 की तैयारी : ढाई हजार करोड़ के काम 6 माह में मंजूर… इनमें 1753 किमी सड़कें, 74 पुल… इस साल 8 हजार करोड़ का प्लान रेडी, चुनाव से पहले होंगे पूरे

छत्तीसगढ़ की मौजूदा विष्णुदेव साय सरकार को अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए, और 2028 में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्री-प्लानिंग और अमल शुरू हो गया है। साय सरकार का फोकस अगले एक साल तक ऐसे निर्माण कार्यों की मंजूरी और इन्हें शुरू करने पर है, जिन्हें हर हाल में अगले दो साल में तैयार करना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ताबड़तोड़ तैयारी में लग गया है। सीएम साय और डिप्टी सीएम अरुण साव की निगरानी में अप्रैल से अब तक पीडब्लूडी महकमे ने 2470 करोड़ रुपए के काम सेंक्शन कर दिए हैं और टेंडर लग गया है। यानी ये काम अगले दो माह में शुरू हो जाएंगे और 2027 तक रेडी कर लिए जाएंगे।  इनमें 1753 किमी की 230 सड़कें, 74 बड़े-छोटे पुल और 10 बड़े भवनों का काम शामिल है। यही नहीं, पीडब्लूडी सचिव आईएएस डा. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि सीएम-डिप्टी सीएम के निर्देश पर विभाग मार्च 26 तक आठ हजार करोड़ रुपए के काम सेंक्शन करने की तैयारी कर रहा है। यह राशि पिछले साल सेंक्शन कार्यों के मुकाबले दोगुनी है।

सीएम समेत सरकार के प्रमुख रणनीतिकारों का मानना है कि अब ऐसे कार्यों पर फोकस करना जरूरी है, जिन्हें चुनाव से पहले तैयार कर लिया जाए। ज्यादा से ज्यादा बुनियादी सुविधाएं आम लोगों को राहत देती हैं, इसलिए पूरा कामकाज अगले छह माह तक उन्ही पर केंद्रित रहनेवाला है। इनमें पीडब्लूडी का काम बेहद महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि अच्छी कनेक्टिविटी बड़ा फैक्टर है। यही वजह है कि पीडब्लूडी महकमे ने इस साल बड़ी प्लानिंग की है तथा अपने बजट के साथ-साथ राज्य के सभी विभागों से प्रायोरिटी से सेंक्शन लेने का सिलसिला तेज किया है। अब तक 2470 करोड़ रुपए के जितने काम सेंक्शन हुए हैं और टेंडर लग चुके या लग रहे हैं, उनमें 1930 करोड़ रुपए की सड़कें, 467 करोड़ रुपए के पुल-पुलिया और 72 करोड़ रुपए के भवन शामिल हैं। इनमें नेशनल हाईवे की सड़कें और फ्लाईओवर, जैसे रायपुर में तेलीबांधा समेत चार फ्लाईओवर अलग हैं, जिन्हें एनएचएआई बनवाने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अभी पीडब्लूडी के जितने भी बड़े का टेंडर लगा है, सभी की समय सीमा अनिवार्य रूप से अक्टूबर 2027 के पहले की है, ताकि काम एक-दो माह लेट भी हो तो चुनावों से सालभर पहले ही पूरा किया जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button