सभी शहरों के मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों की जीत पर निर्वाचन आयोग की मोहर… अब 15 दिन के भीतर सभाएं-शपथ और सबकी वर्किंग शुरू

छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम के मेयर, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा सभी पार्षदों की जीत पर सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी मोहर लगा दी है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव आईएएस सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज नगरीय निकायों के नतीजों को नोटिफाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह संवैधानिक व्यवस्था है, इसके बाद ही जीते हुए जनप्रतिनिधियों के शपथ लेने का रास्ता साफ़ होता है। नतीजों को नोटिफाई करने की तारीख़ से 15 दिन के भीतर सभी नगर निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में आम सभा हो जाएगी। इन सभाओं में सभी मेयर-अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ दिला दी जाएगी। शपथ लेते ही सभी अपने पदों के अनुरूप काम करने लगेंगे। सभा वाले दिन ही सभापति का चुनाव भी हो जाएगा।
अभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में से लगभग 99 प्रतिशत में भाजपा पार्षदों का बहुमत है। अधिकांश निर्दलीय पार्षदों के भी सत्तापक्ष के साथ रहने का रिकॉर्ड रहा है। इसलिए इक्का दुक्का को छोड़कर अधिकांश सभापति भाजपा के ही बनना तय माना जा रहा है। इसके लिए भाजपा की बैठक भी हो रही है। निकायों में नेता प्रतिपक्ष संवैधानिक पद नहीं है। इसलिए विपक्ष अपने स्तर पर नेता प्रतिपक्ष चुनेगा, लेकिन उन्हें निकाय की और से कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा।