ईडी का जोनल आफिस पचपेड़ीनाका की “अपार सफलता” के बाद सुभाष स्टेडियम में
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर का पता अब बदलने वाला है। पिछले दो-ढाई साल में पचपेड़ीनाका के पास पुजारी कांप्लेक्स में चल रहा ईडी दफ्तर लगातार तहलका मचाए हुए है और वहां से गुजरनेवाले एक न एक बार दफ्तर की तरफ यह सोचकर जरूर देखते हैं कि किसका बुलावा आया होगा। ईडी दफ्तर सेकंड फ्लोर है और वहां काम इतना बढ़ गया है कि जगह कम पड़ने लगी है। इसलिए ईडी ने नए दफ्तर की जगह तलाश ली है। सुभाष स्टेडियम कांप्लेक्स का पूरा फर्स्ट फ्लोर बहुत जल्दी ईडी दफ्तर में तब्दील होने वाला है। ईडी का नया दफ्तर स्टेडियम के पानी टंकी के सामने वाले हिस्से में होगा। बताया जा रहा है कि यहां आने के बाद ईडी दफ्तर पूरी तरह से स्वतंत्र जोनल आफिस हो जाएगा और सीधे नई दिल्ली में सीबीडीटी के ईडी मुख्यालय के अधीन काम करने लगेगा। अभी यहां ईडी का दफ्तर मुंबई जोनल आफिस के अधीन है।
ईडी दफ्तर दो कारणों से सुभाष स्टेडियम में लाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी का काम फैल गया है, इसलिए अब इसे बड़े दफ्तर की जरूरत है। दूसरा, सुभाष स्टेडियम रायपुर कचहरी से वाकिंग डिस्टेंस पर है। ईडी के लिए यह आरोपियों को लाने-ले-जाने तथा लगातार कोर्ट आने जाने के लिए सुविधाजनक हो जाएगा। एक और कारण यह है कि ईडी ने छत्तीसगढ़ में ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के आईआरएस अफसर प्रभाकर प्रभात को पदस्थ कर दिया है। आईआरएस प्रभात ने अब तक चार्ज नहीं लिया है। सूत्रों का कहना है कि स्टेडियम वाला दफ्तर तैयार होते ही प्रभात यहां ज्वाइंट डायरेक्टर का चार्ज ले लेंगे और उसी दिन से ईडी दफ्तर सुभाष स्टेडियम में शुरू कर दिया जाएगा। ईडी का दफ्तर सुभाष स्टेडियम में आने की खबर से मीडिया भी खुश है, क्योंकि स्टेडियम के ठीक सामने रायपुर प्रेस क्लब है। इस तरह, मीडिया के लिए भी कवरेज के हिसाब से नजदीक का दफ्तर बहुत सुविधाजनक रहने वाला है।