आज की खबर

ईडी का ऑफिशियल नोट : सौम्या को लिकर स्कैम में मिले 115.5 करोड़ रु… सिंडिकेट की सक्रिय सहयोगी थीं… पढ़िए ईडी का नोट

Screenshot

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ED ने छत्तीसगढ़ की निलंबित राज्यसेवा अफसर सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी की अधिकृत घोषणा करते हुए एक ऑफिशियल नोट जारी कर दिया है। कुछ घंटे पहले जारी ईडी के अधिकृत वक्तव्य में कहा गया है कि सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ में शराब स्कैम के दौरान चल रहे सिंडिकेट की सक्रिय मेम्बर थीं। शराब स्कैम के 115.5 करोड़ रुपये सौम्या तक पहुंचे। ईडी ने दावा किया कि इसके डिजिटल साक्ष्य, चैटिंग तथा अन्य सबूत मिले हैं।

ईडी के वक्तव्य के अनुसार डिजिटल रिकॉर्ड, जब्त दस्तावेज और लिखित बयानों से साबित होता है कि सौम्या चौरसिया की सिंडिकेट के प्रमुख सदस्यों के बीच समन्वयक की भूमिका थी और अवैध धन के सृजन व मनी लॉन्ड्रिंग में भी भूमिका भी आई है। ईडी के अनुसार जांच में यह खुलासा हुआ कि सौम्या चौरसिया तक शराब स्कैम के लगभग 115.5 करोड़ रुपये पहुंचे थे। डिजिटल साक्ष्यों, जब्त दस्तावेजों और लिखित बयानों से यह प्रमाणित हुआ है कि वे शराब सिंडिकेट की सक्रिय सहयोगी थीं। इसके अलावा, बरामद चैट्स से यह भी सामने आया है कि वे शराब सिंडिकेट की प्रारंभिक योजना में शामिल थीं। अरुणपति त्रिपाठी और निरंजन दास की एक्साइज विभाग में नियुक्तियाँ सौम्या की मदद से की गईं। बता दें कि ईडी ने सौम्या को इसी मामले में 16 दिसंबर को दोबारा गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button