शराब स्कैमः छत्तीसगढ़ पैटर्न पर झारखंड में ईडी छापे… सीएम सोरेन के करीबी आईएएस को घेरा… रायपुर में भी एक्शन
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को शराब स्कैम के मामले में झारखंड और छत्तीसगढ़ के 17 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। छत्तीसगढ़ में नकली होलोग्राम और दूसरे तरीकों से जिस तरह कथित घोटाला किया गया, ईडी की ताजा छापेमारी यह संकेत दे रही है कि छत्तीसगढ़ की आबकारी नीति को लागू करके झारखंड में भी इसी तरह का शराब स्कैम किया गया। जांच और छापों का पैटर्न भी लगभग वही है, जैसा छत्तीसगढ़ में हुआ था। ईडी ने चुनाव से ठीक पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विश्वस्त आईएएस अफसर विनय चौबे को छापेमारी की जद में लिया है। इसके अलावा आबकारी विभाग से जुड़े दो और अफसरों के घर तथा नजदीकियों पर छापे मारे गए हैं। छत्तीसगढ़ में अशोका रतन होटल में एक बार संचालक के निवास तथा उससे जुड़े ठिकानों को छापेमारी के दायरे में लिया गया है। छापे रायपुर और रांची में एक साथ सुबह शुरू की गई है। झारखंड में सीनियर आईएएस चौबे, संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह तथा इन्हीं के कनेक्शन में रायपुर के बार संचालक राठौर और उसके कटोरातालाब स्थित बार में छापे मारे गए हैं। ईडी ने शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ में जिस तरह के सिंडीकेट का भंडाफोड़ किया था, सूत्रों के मुताबिक झारखंड में भी स्कैम इसी तरह सिंडीकेट बनाकर किया गया है। छत्तीसगढ़ में शराब स्कैम में पूर्व आईएएस, आबकारी अफसर तथा कारोबारी इसी सिंडीकेट का हिस्सा होने के आरोप में जेल में हैं। झारखंड में भी इसी तरह के सिंडीकेट की बात आ रही है, हालांकि अभी सिर्फ केस दर्ज है, किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। ईडी को छापों में क्या मिला, इसकी सूचना नहीं है क्योंकि अब तक ईडी की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं आई है।