आज की खबर

भूपेश बघेल से ED की पूछताछ पूरी, बाहर आकर कहा- मैं दो-तीन साल से इंतज़ार कर रहा था, अब आए… नोट गिनती मशीन वाली रिपोर्ट्स पर किया कटाक्ष

पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल से ईडी ने उनके निवास पर करीब आठ घंटे पूछताछ की, फिर उन्हें बाहर जाने दिया। भूपेश जैसे ही बाहर आए, समर्थक झूम उठे और जमकर नारेबाजी की। बाहर पूरे प्रदेश का मीडिया इकट्ठा था। भूपेश ने ५ मिनट में सबको संबोधित करते हुए ई डी के छापे का ब्योरा दिया। यह भी बताया कि ed वाले सब मिलाकर 33 लाख रुपए ले गए हैं। जानिये भूपेश ने और क्या कहा:-

भूपेश बघेल- मैं सुबह उठकर चाय पी चुका था, पेपर पढ़ रहा था, तभी ईडी वाले आए। उन्होंने कहा कि ईडी वाले हैं, तो मैंने कहा- आइए स्वागत है। मैं दो-तीन साल से देख रहा था। बैठिए, चाय पीजिए…।

ईडी वालों ने जांच शुरू की तो उन्हें एक पेन ड्राइव मिली। जानते हैं उस पेन ड्राइव में क्या था? मंतूराम सोढ़ी और डॉक्टर के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत का ऑडियो। फिर एक कंपनी के पेपर मिले तो ईडी वाले ऐसे ख़ुश थे कि न जाने क्या ही मिल गया। जानते हैं कौन सी कंपनी के पेपर थे? वो पनामा पेपर वाली कंपनी थी।पेपर 2015 के थे।

भूपेश बघेल ने उन मीडिया रिपोर्ट्स की भी खिल्ली उड़ाई, जिनमें दावे किए जा रहे थे कि नोटों का ज़ख़ीरा मिल गया है। इसलिए नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है। उन्होंने एक उदाहरण देकर बताया कि घर में खर्च होने लायक पैसे ही थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button