केंद्र सरकार के लिए ED है उनका Election Department… कांग्रेस पर फिर छोड़ी गई यह वसूली मशीन, हम नहीं डरते- श्रीनेत

छत्तीसगढ़ आईं कांग्रेस की फायरब्रांड प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार और ईडी पर बड़ा हमला बोला है। राजधानी के राजीव भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस में श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाल में हुए ऐतिहासिक गुजरात अधिवेशन से पीएम मोदी-गृहमंत्री शाह की जोड़ी बौखला गई है। इसलिए एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को छोड़ दिया है, जो कथित तौर पर उनकी पसंदीदा आपराधिक वसूली मशीन है। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का तथाकथित चालान विशुद्ध राजनीतिक षड़यंत्र है। गांधी परिवार का हर सदस्य, चाहे वह राजनीति में हो या नहीं, उसे भाजपा निशाना बना रही है। लेकिन कांग्रेस का एक भी सदस्य ऐसी साजिशों से न तो डरता है और न ही चुप बैठेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीनेत ने कहा कि विडंबना यह है कि पहली बार मनीलॉन्ड्रिंग के आरोप ऐसे मामले में लगाए जा रहे है, जिसमें एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई है। बैलेंस शीट को कर्ज मुक्त बनाने के लिए कर्ज को इक्विटी में बदला जाता है। यह एक आम तथा कानूनी प्रभा है। जब पैसा ही नहीं है, तो लॉन्ड्रिंग कहां से होगी? सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि पूरा मामला षड़यंत्रकारी राजनीतिक ठगी है। केंद्र सरकार ने ED को अपना Election Department बना लिया है और प्रतिशोध के लिए इसका दुरुपयोग कर रही है। ईडी के मामलों में सजा की दर सिर्फ 1 प्रतिशत है। इसके अलावा, ईडी ने जो राजनीतिक मामले दर्ज किए है, उनमें से 98 प्रतिशत मामले सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ है। श्रीनेत ने नेशनल हेराल्ड को लेकर कुछ तथ्य मीडिया के सामने रखे। उन्होंने कहा कि वे हमें कितना भी चुप कराने की कोशिश करें, हम चुप नहीं होंगे। जो लोग दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं, वे खुद डरे हुए हैं। कांग्रेस इस राजनीतिक साजिश का सामना करेगी और सत्य की जीत होगी। यह बदले की राजनीति का बुरा रूप है।



