प्रकाश स्तंभ

भूपेश बघेल के घर से निकली ईडी… कल सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे पूर्व सीएम… कांग्रेस कल ही प्रदेशभर में जलाएगी ईडी, केंद्र सरकार का पुतला

शराब स्कैम में कांग्रेस महासचिव तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास से छापे की कार्रवाई पूरी करके प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सोमवार को रात करीब आठ बजे निकालकर रायपुर लौट गई है। छापे के नतीजों पर ईडी की ओर से अधिकृत बयान नहीं आया है। नज़दीकी सूत्रों के अनुसार ईडी ने करीब 30 लाख रुपए, पेन ड्राइव और कुछ पेपर्स कब्जे में लिए हैं। ईडी टीम की वापसी के बाद भी दुर्ग पुलिस के जवान बंगले के बाहर तैनात हैं क्योंकि समर्थकों का जमावड़ा है। पूर्व सीएम भूपेश, उनके बेटे चैतन्य, दोस्त और सहयोगियों को मिलकर ईडी ने सोमवार को दुर्ग-भिलाई और आसपास 14 जगहों पर छापे मारे थे। ईडी ने भिलाई के नेहरूनगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल, सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान, मनोज मित्तल, पप्पू बंसल, राजेंद्र साहू, मुकेश चंद्राकर के परिसरों को भी कवर किया था। ईडी की ओर से छापे के बारे में जानकारी कल दी जा सकती है।

इधर, पूर्व सीएम ऑफिस ने भूपेश बघेल का कल, 11 मार्च का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक भूपेश सुबह सवा दस बजे भिलाई निवास से निकलकर 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और सत्र में हिस्सा लेंगे। इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कल यानी मंगलवार को ही प्रदेश के हर ब्लॉक मुख्यालय में भूपेश बघेल पर छापामारी के विरोध में ईडी और केंद्र सरकार का पुतला फूकने का ऐलान किया है। रायपुर में पुतला दहन में दीपक बैज, डॉ चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव के अलावा कांग्रेस के दो दर्जन विधायकों के भी रहने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button