शराब स्कैम के 115 करोड़ रुपए पहुंचने के आरोप में सौम्या को गिरफ्तार किया ईडी ने… एजेंसी ने वाट्सएप ग्रुप बिग बास का खुलासा करते हुए सौम्या को 2 दिन रिमांड पर लिया
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी से संबंधित डायरी में आरोप लगाया कि स्कैम के 115 करोड़ रुपए पूर्व सीएम की निलंबित उपसचिव के पास पहुंचे थे। ईडी ने आज ही “बिग बॉस” के नाम वाले वाट्सएस ग्रुप का खुलासा करते हुए दावा किया कि यह ग्रुप पूरे शराब सिंडिकेट का कमांड सेंटर था। इसी ग्रुप के जरिए सैकड़ों करोड़ रुपए इधर से उधर किए गए। इस ग्रुप में सौम्या चौरसिया के साथ वह सारे वीआईपी, कारोबारी और अफसर शामिल हैं, जो अब भी शराब स्कैम में जेल में हैं।
ईडी ने सौम्या चौरसिया को कल शाम गिरफ्तार किया था। आज सौम्या को रायपुर की पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने निलंबित राज्य सेवा अफसर सौम्या चौरसिया को दो दिन की कस्टडी में ईडी को सौंप दिया। गिरफ्तारी का ब्योरा पेश करते हुए ईडी ने दावा किया कि शराब स्कैम से जुड़े 115 करोड़ रुपये सौम्या चौरसिया तक पहुंचे हैं। कई अहम दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन की जांच के लिए हिरासत जरूरी है।
ईडी की जांच में जिस व्हाट्सऐप ग्रुप “बिग बॉस” का खुलासा किया गया, उसकी वाट्सएप चैट भी मिली है। कई चैट में भारी कैश के लेनदेन और पिकअप-डिलीवरी पाइंट्स का उल्लेख है। द स्तम्भ इस चैट की फिलहाल पुष्टि नहीं करता, लेकिन चैट में आया है- … विल गिव यू मनी…। इसके जवाब में एक वीआईपी लिखते हैं- मैम, क्या से सनडे का है…। इसकी मैम की ओर से रिप्लाई होती है – यस…। ईडी ने दावा किया कि इन जैसी कई चैट्स के आधार पर सौम्या की भूमिका संदिग्ध पाई गई, इसलिए गिरफ्तारी की गई। ईडी के वकील सौरभ पांडेय ने कोर्ट में कहा कि शराब घोटाले के करीब 115 करोड़ रुपये लक्ष्मीनारायण बंसल के जरिए सौम्या तक पहुंचे। वहीं, तांत्रिक केके श्रीवास्तव से पूछताछ में 72 करोड़ रुपये हवाला किए जाने का खुलासा हुआ। इसके अलावा कोयला घोटाले से जुड़ी एक डायरी में भी शराब घोटाले के 43 करोड़ रुपये का जिक्र मिला है। डिजिटल सबूत भी हैं, जो गिरफ्तारी का आधार बने हैं। बहरहाल, अब सौम्या को ईडी 19 दिसंबर को कोर्ट में पेश करेगी।



