डा. केदार अग्रवाल की कई सर्जरी, वेंटिलेटर में हालत कुछ सुधरी पर खतरे से बाहर नहीं
वीआईपी रोड पर टेमरी के जानलेवा ब्लाइंट टर्न में हुआ था हादसा
- योगा और साइकिलिंग में डा. केदार अग्रवाल काफी एक्टिव रहते हैं। साइकिलिंग की तस्वीर उनके गूगल अकाउंट से
सीनियर आर्थोपीडिक सर्जन और सामाजिक तौर पर सक्रिय रहनेवाले डा. केदार अग्रवाल के चेहरे की हादसे के बाद से 24 घंटे के भीतर कई सर्जरी की गई हैं। उनके ब्रेन में दो क्लाट हैं। नारायणा हास्पिटल के संचालक डा. सुनील खेमका ने द स्तंभ को बताया कि ब्रेन के क्ला़ट डाइल्यूट करने की कोशिश चल रही है। लंग्स को छोड़कर अधिकांश आर्गन नार्मल हो रहे हैं। डा. केदार वेंटिलेटर पर हैं। शनिवार को उन्होंने कुछ देर के लिए आंखें खोलीं, लेकिन हालत खतरे से बाहर नहीं कही जा सकती।
समता कालोनी में अग्रसेना हास्पिटल के संचालक डा. केदार अग्रवाल की कार से वीआईपी रोड पर टेमरी मोड़ के साथ सामने से आ रही कार टकरा गई थी। डा. केदार की कार ड्राइवर चला रहा था। जोरदार टक्कर में डा. केदार को गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें तुरंत ही मंडी रोड पर नारायणा हास्पिटल ले जाया गया था, जहां पिछले 36 घंटे से वे वेंटिलेटर पर हैं। हादसे में गंभीर होने की खबर से रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की डाक्टर बिरादरी सन्न है। डा. केदार अग्रवाल रायपुर के पुराने आर्थोपीडिक सर्जन्स में एक हैं और डाक्टरों ही नहीं, बल्कि समाज में भी काफी सक्रिय रहने की वजह से खासे चर्चित हैं। डा. खेमका ने बताया कि उनकी हालत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।