न्यू ईयर पार्टीज में डीजे रात 10 बजे बंद… टेक्नो पार्टीज में सूखे नशे की शिकायतें हैं, क्रश कर देंगे … एसएसपी डा. लालउमेद ने सिस्टम बदला
राजधानी में न्यू इयर पार्टीज अब तक जिस तरह होती रही हैं, संभव है कि इस दफा वैसी न हो पाएं। वजह ये है कि नए एसएसपी डा. लालउमेद सिंह ने सभी होटल-रेस्तरां, कैफे, ढाबा और बार वालों की बैठक लेकर साफ कर दिया है कि शीर्ष अदालतों ने ओपन पार्टीज को लेकर जो डायरेक्शन दे रहे हैं, राजधानी में इस बार उनका अक्षरशः पालन करवाया जाएगा। इनमें से कुछ आदेश जैसे हैं, जिन्होंने न्यू इयर पार्टियां आर्गेनाइज करनेवालों के माथे पर बल डाल दिए हैं। एसएसपी डा. लालउमेद ने साफ कर दिया है कि सितारा होटलों से लेकर छोटे रेस्तरां तक, जो भी ओपन यानी खुले में पार्टी आर्गेनाइज करेंगे, उन्हें अपना साउंड सिस्टम हर हाल में रात 10 बजे बंद करना होगा। जिन परिसरों में पार्टियां इनडोर होंगी, उन्हें हर हाल में अपना प्रोग्राम रात 12.30 बजे तक पूरी तरह वाइंडअप करना होगा। एसएसपी ने सभी को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी पार्टी में सेलिब्रिटी बुलाए गए हैं और पुलिस को उसकी खबर नहीं दी गई है, तो मानकर चलिए कि ऐसे प्रोग्राम खतरे में ही हैं।
न्यू इयर ईव यानी थर्टी-फर्स्ट की रात राजधानी में शरीफ लोग आसानी से जश्न मना सकें और बदमाश-लफंगों को बिलकुल आजादी नहीं दी जाए, इसलिए एसएसपी ने रायपुर के होटल, रेस्तरां, कैफे, ढाबे और बार वालों को मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित कंट्रोल रूम में बुलवाया। इस दौरान एएसपी लखन पटले और एएसपी डीआर पोर्ते भी थे। बैठक में एसएसपी डा. लाल उमेद ने सभी से कहा कि न्यू इयर वाली रात किसी भी कार्यक्रम में डीजे के प्रतिबंध का पालन किया जाएगा, लेकिन अहम बात ये है कि खुले में चलनेवाली पार्टीज में रात 10ः00 बजे के बाद किसी भी तरह का साउंड सिस्टम बजाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसा हुआ, तो पुलिस न सिर्फ पूरा साउंड सिस्टम जब्त करके ले जाएगी, बल्कि साउंड सिस्टम के संचालक तथा पार्टी के आयोजक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, सभी इनडोर पार्टीज अनिवार्य रूप से रात 12.30 बजे पूरी तरह समाप्त कर दी जाएं, नहीं तो कार्रवाई होगी। ये ऐसे निर्देश थे, जिनसे न्यू इयर पार्टीज आर्गेनाइज करनेवाले बेचैन हो गए हैं। हालांकि एसएसपी ने कहा है कि यह सभी निर्देश कानूनी दायरे में हैं, बस इनका पालन सख्ती से करवाया जाएगा। एसएसपी ने पार्किंग तथा चौक-चौराहों की जांच के साथ-साथ एक बात यह भी स्पष्ट कर दी कि पार्टी आर्गेनाइज करनेवाला हर व्यक्ति पुलिस को सेलिब्रिटी के बारे मे सूचना देगा और बताएगा कि कार्यक्रम किस प्रकार का है तथा कितने व्यक्ति शामिल होंगे। इसका पालन नहीं हुआ तो पुलिस ऐसे प्रोग्राम नहीं होने देगी, क्योंकि इनसे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस को टेक्नो पार्टियों के दौरान होटलों/फार्महाउस/कैफे/ढाबों में सूखे नशे की बिक्री की शिकायते लगातार मिल रही हैं। अगर किसी टेकनो पार्टी में पुलिस को ऐसा नशा मिला, तो पार्टी क्रश कर दी जाएगी और सख्त कार्रवाई करेंगे।