बस्तर के धुरवा समाज को सीएम साय का दुलार… पांच स्थानों पर समाज के लिए 15-15 लाख रु के डोम बनेंगे… जगदलपुर में समाज के भवन ओलेख का लोकार्पण

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों तथा विशिष्ट जनजातियों के विकास तथा सामाजिक उत्थान के लिए खजाना खोला है। जगदलपुर प्रवास के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने नुआखाई मिलन समारोह में धुरवा समाज को न सिर्फ दुलारा, बल्कि सामाजिक भवनों के लिए फंड भी दिया। उनहोंने जगदलपुर में नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख” का लोकार्पण किया। यही नहीं, समाज के लिए पांच अलग-अलग स्थानों पर 15-15 लाख रुपए की लागत से डोम बनाने के लिए 75 करोड़ रुपए मंजूर किए।
धुरवा समाज के भवन ओलेख के लोकार्पण के अवसर पर हुए समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि सरकार जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है। आदिवासी बहुल गांवों के विकास में कमी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना शुरू की है। इस योजना में 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए पीएम जनमन योजना प्रारंभ की गई है। जिससे इन विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सकारात्मक प्रयास हो रहे हैं।
सीएम साय ने कहा कि इन सभी सार्थक प्रयासों से जनजातीय क्षेत्रों में विकास की गंगा बहेगी और हमारे जनजातीय समुदाय निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होंगे। सीएम साय जगदलपुर के वन विद्यालय परिसर में धुरवा समाज के संभाग स्तरीय नुआखाई मिलन समारोह और नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख” के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद प्रतीकात्मक गुड़ी में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की और धुरवा समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन “ओलेख” का लोकार्पण किया।