आज की खबर
DGP-IG Conference : आधी रात रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह… नया रायपुर में कांफ्रेंस में हुए शामिल, पीएम मोदी कल रहेंगे… माओवाद खात्मे की ओर, इस पर भी होगा मंथन

छत्तीसगढ़ में पहली बार नया रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को आधी रात राजधानी रायपुर पहुंचे। सीएम विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। गृहमंत्री शाह नया रायपुर में रुके हैं। शुक्रवार यानी आज कुछ देर में डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस शुरू होने जा रही है। गृहमंत्री शाह भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
कांफ्रेंस में वामपंथी उग्रवाद, साइबर अपराध और नशे पर नियंत्रण को लेकर रणनीति बनेगी। कल, 29 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे।
इस बीच, एक घटनाक्रम ये हुआ है कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के नक्सलियों की ओर से 1 जनवरी 2026 को व्यापक सरेंडर की घोषणा कर दी है। तीनो राज्यों के माओवादियों की सम्मिलित कमेटी की ओर से प्रवक्ता ने सामूहिक सरेंडर की बात कही है। डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में इस पर बात हो सकती है। हालांकि केंद्र सरकार ने माओवाद के खात्मे के लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन पहले ही घोषित कर रखी है।
डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित है। पीएम मोदी के प्रवास के कारण पुलिस और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने सुरक्षा तैयारियां की हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस हो रही है। इसमें देश के सभी राज्यों के डीजीपी और आईजी शामिल हो रहे हैं।



