आज की खबर
एआई टूल्स से साथी छात्राओं की खराब तस्वीरें… ट्रिपल आईटी के कुलसचिव की रिपोर्ट पर छात्र गिरफ्तार… आईटी एक्ट की बड़ी धाराएं लगीं

नया रायपुर के सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में वहीं के एक छात्र को सहपाठी छात्राओं की एआई टूल्स से खराब तस्वीरें बनाने के मामले में अंततः गुरुवार को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्र रहीम अदनान अली के खिलाफ ट्रिपल आईटी के कुलसचिव ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। छात्र अदनान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इमेज जनरेशन और एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके 36 छात्राओं की खराब तस्वीरें बनाईं। छत्तीसगढ़ में अपनी तरह के संभवतः पहले मामले के खुलासे से पिछले दो दिन से ट्रिपल आईटी संस्थान में हड़कंप मचा हुआ था। बुधवार को संस्थान के प्रबंधन ने छात्र को सस्पेंड करते हुए पैरेंट्स को बुलाकर उसे ले जाने के लिए कह दिया था। रिपोर्ट होने के बाद रायपुर पुलिस ने उसे बिलासपुर में उसके निवास से गिरफ्तार किया और रायपुर लेकर आई।
जानकारों के मुताबिक छात्राओं की एआई से खराब की गई तस्वीरों की बात ट्रिपल आईटी परिसर में फैलने लगी थी। इस वजह से संबंधित छात्राएं और परिजन भी व्यथित हैं। इस मामले की जांच के लिए एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने क्राइम ब्रांच को लगाया था। साइबर पुलिस ने छात्र का फोन, लैपटाप और पेन ड्राइव खंगाली। पता चला कि छात्राओं की तस्वीरें इंस्टाग्राम और एफबी से डाउनलोड की गईं, फिर उन्हें एआई टूल्स के जरिए अदनान ने खराब तस्वीरों में बदल दिया। इसीलिए ट्रिपल आईटी के कुलसचिव की रिपोर्ट पर नया रायपुर के राखी थाने में अदनान के खिलाफ आईटी एक्ट की बड़ी धारा दफा 352 तथा बीएनएस की धारा 66(घ), 66(ड़) का क्राइम रजिस्टर किया। अदनान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि तस्वीरें उसी ने खराब की थीं और इसे बनाने का तरीका भी बताया।