आज की खबर

ईद-मिलादुन्नबी पर रातभर जायरीनों का मेला, सुबह जुलूस और परचम कुशाई… सीएम साय ने दी मुबारकबाद

पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्मदिन पर ईद-मिलादुन्नबी के जश्न के लिए रविवार को शहर के सभी मुस्लिम बहुत मोहल्लों में सुंदर सजावट की गई। सभी जगह सजावट के अलग-अलग कांसेप्ट नजर आए, लेकिन उद्देश्य एक ही था, और वह था पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्मदिन का उत्सव और खुशियां। मुस्लिम समाज के अधिकांश लोगों ने रातभर अलग-अलग मोहल्लों में जाकर सजावट देखी। इस वजह से रातभर शहरभर की सड़कों पर जायरीनों का आना-जाना लगा रहा। मौदहापारा, बैजनाथपारा, छोटापारा, नयापारा, राजातालाब, संजय नगर समेत कई मोहल्लों में सजावट देखने के लिए रातभर जायरीन आते-जाते रहे। ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर सुबह लगभग 5 बजे शहर में घरों में फातेहा दिलाई गई।

राजधानी की सड़कों पर सुबह निकला जुलूस

सीरत कमेटी के सदर मोहम्मद मुख्तार अशरफी ने बताया कि पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को सुबह अजीमुश्शान जुलूस निकाला गया। सुबह फजर की नमाज के बाद अलग-अलग मोहल्लों के जुलूस बैजनाथपारा पहुंचे। यहां से परंपरागत रूट यानी मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, आजाद चौक, सत्तीबाजार, सदरबाजार, कोतवाली चौक और छोटापारा होता हुआ जुलूस बैजनाथपारा स्थित सीरत मैदान पहुंचा, जहां परचम कुशाई की रस्म अदा की गई।

सीएम ने छत्तीसगढ़ में खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुस्लिम भाइयों सहित प्रदेशवासियों को पैगम्बर साहब के जन्मदिवस ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी है। इस पवित्र मौके पर सीएम साय ने छत्तीसगढ़ समेत देश और दुनिया में अमन-चैन और लोगों की खुशहाली की कामना की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button