आज की खबर

शाहरुख को रायपुर के जिस फैजान के नंबर से धमकी, उसका दावा- मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हुआ था… मुंबई पुलिस ने नोटिस देकर 14 को बुलवाया

सुपरस्टार शाहरूख खान को धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस नंबर से शाहरुख को धमकी दी गई और 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई, वह रायपुर में फैजान नाम से रजिस्टर्ड था। फैजान ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हुआ था। इसकी बाकायदा रिपोर्ट लिखाई गई है। 5 नवंबर को शाहरुख खान को किसी ने धमकी दे दी। फैजान ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उसे नोटिस भेजा था। हाल में मुंबई के अफसर आए थे और उससे मोवा थाने में पूछताछ की गई थी। मुंबई पुलिस ने उसे 14 नवंबर को बयान के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलवाया है…। इस इंटरव्यू के बाद मामले में मोड़ इसलिए आ गया है, क्योंकि अगर फैजान का बयान सही है और फोन चोरी हुआ था, तो फिर धमकी देने वाला व्यक्ति कोई और हो सकता है। वह रायपुर का भी हो सकता है और बाहर से आने वाला कोई व्यक्ति यहीं से चोरी हुए फोन से धमकी दे सकता है। धमकी रायपुर से ही दी गई, यह कंफर्म है क्योंकि मुंबई पुलिस ने 5 नवंबर को इस नंबर का टावर डम्प निकाला होगा, जिसमें लोकेशन यहीं की है।

बता दें कि शाहरुख उनके 59वें जन्मदिन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी लिखित शिकायत के बाद मुंबई के बांद्रा थाने में 2 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(4) और धारा 351 के अलग-अलग उपखंडों में क्राइम रजिस्टर किया गया। शिकायत जिस इलेक्ट्रानिक माध्यम से मिली है, उसकी पड़ताल में धमकी देने वाले का पता रायपुर निकला था। मुंबई की मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि जिस नंबर से धमकी दी गई थी, वह रायपुर में किसी फैजान नाम से रजिस्टर्ड है और यह सही भी निकला। शाहरुख खान को रायपुर से दी गई धमकी का मामला तब सामने आया था, जब उनके जन्मदिन पर बधाई देने वाले फैंस की भीड़ को मुंबई पुलिस ने उनके बंगले से एक किमी दूर रोक दिया। फैंस को बताया गया कि शाहरूख को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके मद्देनजर ऐसा किया गया है। हालांकि किंग खान बाद में खुद अपने फैंस की भीड़ में पहुंच गए और सबसे मिले थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button