अचानक बारिश से नदी-नालों का खतरनाक बहाव… हसदेव नदी में पाँच युवा बह गए… दो बचाए गए पर तीन अब भी लापता

पिछले कुछ दिन से छोटे-छोटे पैचेस में अचानक हो रही तेज़ बारिश ने नदी-नालों को खतरनाक बना दिया है। इसीलिए हसदेव नदी में शाम को अचानक पानी बढ़ा और बिलासपुर से पिकनिक के लिए गए पाँच युवक युवतियां बहने लगे। नदी किनारे मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत छलांग लगाकर सभी को बचाने की कोशिश की, लेकिन लक्ष्मी शंकर (अकलतरा) और मोनिका सिन्हा (बिलासपुर) को ही निकाल पाए। अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई तेज बहाव में बह गए। उनकी तलाश चल रही है।
पुलिस के मुताबिक हादसा जांजगीर-चांपा जिले के देवरी गांव के पास हसदेव नदी के किनारे हुआ। बचाए गए युवक-युवती ने बताया कि वे और साथी बिलासपुर के सरकंडा और दयालबंद इलाके से पिकनिक मनाने गए थे। शाम को बहाव तेज हुआ और गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा। तेज धारा में सभी पांचों बहने लगे। युवक युवतियों को बहते हुए देखकर ग्रामीण युवाओं ने फुर्ती से छलांग लगाई और दो को बचा लिया, लेकिन तेज बहाव में बाकी तीन तक पहुंच नहीं पाए। गोताखोर टीमें तीनों की तलाश कर रही हैं। मौसम की वजह से भी तलाश में दिक्कतें आ रही हैं।