क्रिकेट या जादू… अभी 42 करोड़ लोग टीवी-टैब पर लाइव… इस वजह से देश-दुनिया की तरह रायपुर की हर सड़क सूनी

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का जादू पूरी दुनिया पर सर चढ़कर बोल रहा है। रविवार की शाम रायपुर में सड़कें जिस तरह सूनी हैं, ऐसा नज़ारा पूरे देश और दुनिया के कई देशों में होगा, क्योंकि हर परिवार टीवी के सामने है।जब तक पाकिस्तान बल्लेबाज़ी कर रहा था, दुनियाभर में 30 करोड़ लोग टीवी, टैब या मोबाइल के स्क्रीन पर थे। लेकिन जैसे ही भारत की बैटिंग शुरू हुई, कुछ मिनट में 12 करोड़ और टीवी ऑन हो गए। अब भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी के इस लीग मैच को 42 करोड़ सेट्स पर इससे तीन गुना लोग देख रहे हैं यानी सवा अरब से ज़्यादा लोग।इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर लौट चुके हैं। शुभमन गिल का बल्ला चौके-छक्के उगल रहा है। दूसरे छोर पर कोहली देश के क्रिकेट प्रेमियों की विराट उम्मीद की तरह अटल हैं। पाकिस्तान के गेंदबाज़ और टीम के चेहरे पर हर अगली गेंद पर निराशा की नई सिलवटें देखी जा रही हैं। साथ में नवजोत सिद्धू की शेरो शायरी भी चल रही है… खटैक…