देश-विदेश

बंगलादेश में तख्तापलटः पीएम शेख हसीना का इस्तीफा, चुपचाप अगरतला आने की खबर, प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुसे

आरक्षण कोटा को लेकर लगातार हिंसक हो रहे प्रदर्शन के बीच सोमवार को ढाका में 10 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री निवास में घुस गए हैं। इससे ठीक पहले, बंगलादेश आर्मी ने पीएम शेख हसीना को 45 मिनट के भीतर पीएम हाउस छोड़ने के लिए एलर्ट कर दिया। इसके बाद पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और सेना ने बंगलादेश की सत्ता संभाल ली है।  सेना प्रमुख वकार-उज-जमान ने बंगलादेश के सरकारी दूरसंचार माध्यमों पर बयान दिया- हालात सामान्य होने तक अंतरिम सरकार के जरिए सेना ने सत्ता संभाल ली है। अंतरिम सरकार के कार्यकाल में बंगलादेश में शांति बहाल की जाएगी। हम जनता से अपील करते हैं कि हिंसा का रास्ता छोड़ें। पिछले कुछ दिनों से चल रहे प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है, सभी मामलों की जांच की जाएगी।

बहन के साथ रोते हुए निकलीं पीएम हाउस से

इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने पीएम हाउस छोड़ दिया। समय कम था, इसलिए वे कोई सामान लिए बिना रवाना हुईं। साथ में उनकी बहन भी हैं। सेना ने पहले उनके कार के काफिले को एक हैलिपेड तक पहुंचाया। वहां से वे हेलिकाप्टर से रवाना हो गईं और बताया गया कि सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं। बीबीसी बांगला ने खबर दी है कि शेख हसीना का हेलिकाप्टर अगरतला (भारत) में लैंड हो गया है। भारत सरकार की ओर से उन्हें शरण दी जा रही है या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बीएसएफ ने सीमा पर जारी किया अलर्ट

भारत और बंगलादेश की सीमा करीब 5 हजार किमी लंबी है। ढाका में उपजे संकट को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूरी सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी तथा अन्य आला अफसर कोलकाता पहुंच गए हैं और वे भारत-बंगलादेश सीमा की सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं।

रविवार को 98 प्रदर्शनकारियों की मौत

ढाका में हजारों प्रदर्शनकारियों के साथ सड़कों पर सेना से झड़पें हुई हैं। इन झड़पों में केवल रविवार को 98 प्रदर्शनकारी मारे गए। प्रदर्शन सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम के खिलाफ हो रहे हैं। प्रदर्शनों का यह सिलसिला 19 जुलाई से शुरू हुआ था और पहले दिन से पीएम शेख हसीना से इस्तीफे की मांग की जा रही थी। प्रदर्शन के दौरान झड़पों में अब तक सैकड़ों प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button