आज की खबर
सिपाही भर्ती के रिजल्ट डेढ़ साल बाद आने शुरू… दुर्ग, बालोद और बेमेतरा के नतीजे जारी… जिलों में लिस्ट चस्पा, अन्य ज़िलो में शीघ्र
छत्तीसगढ़ के मैदानी ज़िलों में फोर्स की कमी पूरी करने के लिए सरकार ने 2023-24 ज़िला लेवल पर सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। एक-दो ज़िलों में भर्ती विवादित होने के कारण मामला अटका था, लेकिन अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं। बड़े जिले दुर्ग के साथ बालोद और बेमेतरा जिलों के नतीजे मंगलवार को जारी किए गए हैं। अन्य जिलों के नतीजे भी एक-एक कर जल्दी आने की संभावना है।
अधिकृत सूत्रों के अनुसार आरक्षक, जीडी आरक्षक चालक और आरक्षक ट्रेड के दुर्ग,बालोद एवं बेमेतरा जिले के भर्ती के अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परिणाम छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग,, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस कंट्रोल रूम दुर्ग बालोद और बेमेतरा में भी देखे जा सकते हैं।



