आज की खबर

इंद्रावती नदी के लिए कांग्रेसियों ने बस्तर में शुरू की पदयात्रा… चित्रकोट से पीसीसी चीफ बैज और सैकड़ों कांग्रेसियों का कूच

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और देशभर में ख्यात चित्रकोट जलप्रपात जिस इंद्रावती नदी पर बनता है, कांग्रेसियों ने उस नदी के पक्ष में तीन दिन की पदयात्रा शुरू कर दी है। इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कर रहे हैं। बस्तर की प्राणदायिनी माने जाने वाली इंद्रावती नदी उनके पूर्व संसदीय क्षेत्र से भी गुजरती है और प्रदेश के बड़ा इंद्रावती टायगर रिजर्व भी इस नदी से लगा है। कांग्रेस का  आरोप है कि मौजूदा सरकार की उपेक्षा के कारण इंद्रावती नदी सूखने लगी है। इसीलिए यह यात्रा की जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय इंद्रावती बचाओ यात्रा के पहले दिन बैज एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी चित्रकोट से पैदल निकले और जगदलपुर की ओर बढ़ते हुए चोंडीमेटावाड़ा तक चले हैं। रात्रि विश्राम वहीं है, फिर मंगलवार को यात्रा  चोंडीमेटावाड़ा से शुरू होकर धरमपुरा तक आएगी। तीसरे दिन यानी बुधवार, 30 अप्रैल को यात्रा धरमपुरा से शुरू होकर जगदलपुर में कलेक्ट्रेट तक आएगी। इसी दिन कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। यात्रा का कई जगह स्वागत हुआ है। वहां बैज ने मौजूद लोगों से कहा है कि बस्तर के हक़, संसाधन, समृद्धि के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए हम लोग आम जनता के साथ एकजुट हो चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button