कांग्रेस विधायक दल का सोमवार को महंत निवास पर मंथन… पूर्व सीएम भूपेश, अध्यक्ष बैज भी रहेंगे… रणनीति बनाने सिंहदेव-अकबर समेत पूर्व मंत्रियों को भी बुलावा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस इस बार काफ़ी आक्रामक रहने वाली है।धारदार रणनीति तय करने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने सत्र के पहले ही दिन, सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक नेता प्रतिपक्ष के निवास पर होगी जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी रहेंगे। खास बात ये है कि पार्टी की रणनीति को और धारदार बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर समेत सभी पूर्व मंत्रियों को भी बुलाया है, जबकि इनमे से अधिकांश अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। विधानसभा में दस्तावेजों के आधार पर किस तरह तथ्यपरक और सटीक हमले किए जा सकते हैं, इस पर वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर और रविंद्र चौबे के अनुभवों को भी रणनीति में शामिल किया जाएगा।
बजट सत्र के दौरान विपक्ष की रणनीति तय करने के लिए डॉ महंत की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठक में शामिल होने वाले पूर्व मंत्रियों में ताम्रध्वज साहू, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत, जयसिंग अग्रवाल, प्रेमसाय सिंह टेकाम, रूद्र गुरू, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, पुर्वमंत्री अमितेश शुक्ल, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया और मोहन मरकाम भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में पार्टी के सभी विधायक अपनी राय रखेंगे, जिनमे से कुछ पिछली सरकार में मंत्री भी रहे हैं।