आज की खबर

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का फिर छापा… इस बार बेटे चैतन्य को कस्टडी में लेने की खबर… बंगले के बाहर घेरा डाले हुए हैं कांग्रेसी

रायपुर ईडी ने शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर छापा मारा है। ईडी की टीम दो गाड़ियों में पहुंची और सीधे घर में दाखिल हो गई। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक ईडी आबकारी स्कैम की जांच के सिलसिले में पहुंची है। कुछ देर पहले सूचना आई है कि ईडी ने घर में पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य को कस्टडी में ले लिया है। इस बारे में ईडी की ओर से अब तक कोई आफिशियल इन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन पूर्व सीएम के घर के बाहर इकट्ठा कांग्रेसियों को हुजूम तक यह खबर पहुंच गई है और हंगामा हो रहा है।

ईडी के भिलाई निवास पर छापे की पहली पुष्ट सूचना खुद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। धीरे-धीरे यह खबर कांग्रेसियों में फैली और वे निवास पर पहुंचने लगे। इस सूचना के दौरान ही पूर्व सीएम के निवास के बाहर पुलिस भी तैनात हो गई। दोपहर करीब 12 बजे भीतर से आई खबर फैली कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया गया है। ईडी की टीम इस खबर के लिखे जाने तक बाहर नहीं निकली है। कांग्रेसियों की ओर से बाहर नारेबाजी और हंगामा चल रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button