कांग्रेस ने भी किया बड़ी जीत का दावा… 138 जिला पंचायत सीटों में 89, जनपद की 899 सीटों में 548 और 3774 सरपंचों में 2780 की जीत की लिस्ट जारी

गैरदलीय आधार तथा बैलेट से हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुबह भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत का दावा करते हुए आंकड़े जारी किए थे, कुछ घंटे बाद कांग्रेस ने भी दूसरे चरण में जिला पंचायत, जनपद और सरपंच पद के समर्थित प्रत्याशियों की जीत का परचम लहरा दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के परफार्मेंस के आंकड़े जारी कर दावा किया कि पहले चरण के बाद दूसरे चरण में भी बड़ी जीत मिली है। सुशील आनंद के मुताबिक दूसरे चरण में जिला पंचायतों की 138 सीटों में कांग्रेस समर्थित 89 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इसी तरह, 899 जनपद सदस्यों में कांग्रेस समर्थित 548 चुनाव जीत कर आएं है। इसी चरण में प्रदेश की 3774 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस समर्थित 2780 उम्मीदवार जीतकर सरपंच बन गए हैं। कांग्रेस संचार विभाग ने दावा किया है कि बैलेट पेपर से जो भी चुनाव होंगे, कांग्रेस की इसी तरह जीत होगी। ृ
शुक्रवार की शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई प्रेस कांफ्रेंस में सुशील आनंद ने दावा किया कि पंचायत चुनावों के पहले और दूसरे, दोनों चरणों को मिलाकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी 75 फीसदी से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं। दोनों चरणों में 287 जिला पंचायत क्षेत्रों में चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस समर्थित 167 उम्मीदवार जीत चुके हैं। इसी तरह, दोनों चरणों में 1810 जनपद सीटों में से 1148 क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। 6385 ग्राम पंचायतों में से 4880 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीतकर सरपंच बने हैं। कांग्रेस ने दावा किया कि प्रदेश के गांवों की जनता ने भाजपा को नकार दिया है। दो चरणों के चुनाव परिणामों से कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त है। सुशील ने भाजपा की जीत के दावों को झूठा करार दिया और कहा कि नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा को ईवीएम से चुनाव करवाने का फायदा मिला था, जो बैलेट पेपर से होने वाले चुनावों में पार्टी को मिल ही नहीं सकता।
