आज की खबर

रायपुर में कंक्रीट रोड एक माह में उखड़ गई… निगम के दो सब इंजीनियर सस्पेंड, तीन की विभागीय जाँच

राजधानी के सड्डू और दलदलसिवनी में कंक्रीट सड़कें ही एक महीने के भीतर उखड़ जाने के मामले में रायपुर नगर निगम कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा ने बड़ा एक्शन लिया है। कमिश्नर ने  जोन 9 की सब इंजीनियर रुचि साहू और जयनंदन डहरिया को इस मामले में सस्पेंड कर दिया है। इनके साथ असिस्टेंट इंजीनियर ओपी वर्मा  के ख़िलाफ़ डिपार्मेंटल इंक्वायरी भी बिठा दी गई है। निगम में ऐसी कार्रवाई वर्षों बाद की गई है।

अफसरों ने बताया कि सड्डू बाजार केपिटल सिटी में सीसी रोड का निर्माण इतना गुणवत्ता विहीन था कि एक माह के भीतर पूरी सडक उखड गई। सड़क की लागत से 41 लाख रुपए थी। काम पूरा होने के बाद हालत यह है कि सडक में पानी डालने से सीमेंट धूल रही है और रेती व गिट्टी बाहर दिख रही है। एक माह के भीतर ही पूरी सडक उखड़ गई है। इन्ही इंजीनियरों के सुपरविजन में दुबे कॉलोनी में भी करीब एक 20 लाख रुपए की लागत से बनी दूसरी कंक्रीट रोड का भी यही हाई है, बल्कि यह तो 20 दिन में ही उखड़ने लगी थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button