आज की खबर

सीएम का हेलिकाप्टर अचानक उतरा स्कूल मैदान में… छिंदिया गांव के बच्चों, लोगों को भीड़ लग गई… सब बोले- आप पहले सीएम जो धूप में बैठे, समस्या सुलझाई

सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के जरिए वास्तविक औचक निरीक्षण का ट्रेंड सेट कर दिया। गुरुवार को दोपहर उन्होंने बैकुंठपुर के छिंदिया गांव के स्कूल में अपना हेलिकाप्टर लैंड करवा दिया। जैसे ही हेलिकाप्टर ने गांव के ऊपर चक्कर काटे, भीड़ जुटने लगी। चापर स्कूल मैदान में उतरा, तब तक बच्चों समेत गांव का एक-एक व्यक्ति वहां पहुंच गया। स्कूल मैदान पर शासन-प्रशासन से कोई नहीं था। लोगों ने कोसम के पेड़ के नीचे सीएम साय की खाट लगवाई। सीएम भारत माता की जय के उद्घोष के साथ इसी खाट पर बैठे और बातचीत शुरू की। इस बीच, कुछ लोगों ने स्कूल मैदान के आसपास लगे फूल-पत्तियां तोड़ीं, उनकी माला बनाकर सीएम साय का स्वागत किया। फिर सीएम ने गांव के हर व्यक्ति से बात की, उनकी समस्याएं सुनीं, कुछ सुलझाईं और कुछ घोषणाएं भी कीं। गांव के लोगों ने सीएम साय के प्रति कृतज्ञता जताई और कहा- आप पहले सीएम हैं, जो अचानक आए और हमारे बीच बैठे। इससे हमारे तथा शासन के बीच और नजदीकी आई है।

सुशासन तिहार-2025 के तीसरे और आखिरी चरण में सीएम साय प्रदेश के शहरों, कस्बों और गांवों के औचक निरीक्षण पर हैं। यह चरण समाधान शिविर का है। उनके साथ चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सचिव पी दयानंद भी चल रहे हैं। सीएम ऐसे गांवों और कस्बों में उतर रहे हैं कि प्रशासन को भनक तक नहीं लगती। वे जहां सभा ले रहे हैं, वहां प्रशासन और सुरक्षा अमला तक नहीं पहुंच पाता। जब तक पहुंचता है, सीएम का हेलिकाप्टर उड़ान भर चुका होता है। बहरहाल, छिंदिया में सीएम साय ने विद्यालय परिसर में कोसम पेड़ की छांव में चौपाल लगाई। उन्होंने लोगों को सुशासन तिहार के मूल उद्देश्य के बारे में बताया। कहा कि यह त्योहार शासन को लोगों के नजदीक लाने का माध्यम है। सीएम साय ने पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना जैसी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जो लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, उनसे फीडबैक भी लिया। लोगों से बातचीत के दौरान सीएम साय ने गांव की समस्याओं का पता लगा लिया और मौके पर ही घोषणाएं भी कर दीं।

छिंदिया में सीएम साय ने की घोषणाएं

छिंदिया गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण की घोषणा।
गांव में दो सीसी सड़कों का निर्माण, वहां सड़कें कच्ची हैं।
एक सामुदायिक भवन का निर्माण, वार्ड 17 में पुलिया निर्माण।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button