आज की खबर

अनियमित कर्मचारियों के लिए सीएम साय का संवेदनशील रुख… प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने जनदर्शन में रखा पक्ष

छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों की नियमित करने की मांग को जनदर्शन में सीएम विष्णुदेव साय ने बेहद संवेदनशीलता से सुना और उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। अनियमित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू तथा अंबेडकर अस्पताल अनियमित कर्मचारी संघ के प्रमुख आशीष तनेजा के साथ अनियमित कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सीएम साय से मिला और उनसे आग्रह किया गया कि प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की पहल की जाएगी। प्रदेश प्रमुख गोपाल साहू ने कहा कि सरकार इस मांग पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करती है तो इससे हजारों परिवारों को सीधे लाभ होगा। सीएम ने इस बारे में प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन लिया और ध्यान से उसका अध्ययन किया। इसके उपरांत उन्होंने वहां मौजूद अफसरों को निर्देश दिए कि इस विषय पर भी संवेदनशीलतापूर्वक विचार किया जाए, ताकि प्रदेश में डबल इंजन सरकार की सुशासन की अवधारणा को बल मिले।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button