अछोटी में अचानक उतरे सीएम साय, निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण करने पहुंचे… धूप में नई दीवारें सूखी थीं, इसलिए पानी चलवाया और पाइप से की तराई

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में सीएम विष्णुदेव साय का हेलिकाप्टर रोजाना किसी न किसी गांव में अचानक उतर रहा है। चूंकि वहां सीएम साय को समझाने-दिखाने के लिए प्रशासन-पुलिस के अफसर नहीं रहते, इसीलिए सीएम भी गांववालों से बात करके खुद ही निरीक्षण की जगह तय कर लेते हैं। इससे मौके पर पता चल जाता है कि क्या हो रहा है और किस तरह हो रहा है। जैसे, धमधा के अछोटी में सीएम साय दोपहर में पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि डाएट कॉलेज परिसर में 29 लाख रुपए की लागत से महतारी सदन बन रहा है। सीएम इसे देखने पहुंच गए और देखा कि धूप में ईंटों की नई जुड़ाई और कालम सूख गए हैं। उन्होंने पानी चालू करने के लिए कहा और खुद पाइप उठाकर तराई करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि नई दीवारों को इस मौसम में तराई की बेहद जरूरत रहती है। इसी से मजबूती आती है। हालांकि निर्माण ठीक चल रहा था, इसलिए सीएम साय ने किसी अफसर को तलब नहीं किया।
अछोटी में सीएम साय ने ने अटल आवास के हितग्राहियों को चाबी सौंपी और उन्हें गृह प्रवेश कराया। उन्होंने अछोटी के अलावा मुरमुंदा में भी विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम साय ने मुरमुंदा में बताया कि दुर्ग 19वां जिला है, जहां वे सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान लोगों से फीडबैक मिलना बहुत अहम है। इससे पता चलता है कि सरकार जो काम कर रही है, उसका फायदा जनता को मिल रहा है। अगर कोई चूक होती है, तो उसका पता भी चल जाता है, ताकि उसे तुरंत सुधारा जा सके। सीएम साय ने बताया कि सुशासन तिहार के तहत मुरमुंदा शिविर में 2630 आवेदन मिले थे, जिनमें से 2539 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जो बचे आवेदन हैं, उनका भी जल्दी ही निराकरण कर दिया जाएगा।



