आज की खबर

बीजापुर से मोहला होकर छुरानदी में अचानक उतरे सीएम साय और टीम… बाजार में बरगद के नीचे लगी चौपाल, सुशासन तिहार में ऐसा कई बार

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर चल रहे हैं, इधर सीएम विष्णुदेव साय अचानक किसी भी गांव में उतरकर प्रशासन की गैरमौजूदगी में वहां के लोगों से सीधी बातचीत का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। वे अब तक दर्जनभर से ज्यादा गांवों में प्रशासन की सूचना के बगैर उतर चुके हैं और कई जगह ऐसा भी हुआ कि जब तक अफसर वहां पहुंच पाते, सीएम का हेलिकाप्टर उड़ चुका था। शुक्रवार को सीएम साय ने बीजापुर में आला अफसरों की बैठक ली। वहां से उड़कर वे मोहला-मानपुर जिले में मोहला पहुंचे तथा वहां इकट्ठा लोगों से बातचीत की। मोहला की कुछ पुरानी मांगें मंजूर करने के बाद सीएम का हेलिकाप्टर उड़ा और अचानक खैरागढ़ जिले के गांव झूरानदी में उतर गया। हेलिकाप्टर की आवाज से इकट्ठा गांववाले सीएम साय को लेकर गांव के बाजार पहुंचे और एक बरगद के नीचे खाट पर चौपाल लगी। सीएम साय ने उनकी समस्याएं पूछीं, छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और पूछा कि इनका फायदा मिल रहा है या नहीं।

बीजापुर में सुबह हाई लेवल मीटिंग में सीएम साय ने अफसरों से कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं की निगरानी और समन्वय बनाए रखें। बैठक में चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और डीजीपी अरुणदेव गौतम शामिल हुए। सीएम साय के साथ दौरे में डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी पूरे समय रहे। यहां से सभी मोहला पहुंचे, जहां सीएम साय ने मोहला में कई घोषणाएं कीं। 8 गांवों को क्लस्टर को संबोधित करने के बाद सीएम का हेलिकाप्टर उड़ा और अचानक झुरानदी नाम के गांव में उतर गया। सीएम साय वहां उतरकर लोगों से इतनी सहजता से मिले कि ग्रामीण अभिभूत हो उठे। फिर गांव के बरगद पेड़ की छांव में चौपाल लगी। वहां पूरा गांव उमड़ गया। सीएम साय ने मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर झुरानदी में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा की। सड़क, पुलिया और पंचायत भवन के राशि भी घोषित की। वे झुरानदी के हनुमान मंदिर भी गए और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button