सीएम साय ने 75 विधानसभाओं में लीं 110 सभाएं, सभी 11 सीटें जीतने का दावा
- जशपुर के बगिया में सीएम विष्णुदेव साय ने परिवार के साथ लाइन में लगकर किया मतदान
सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर एक माह में धुंआधार चुनावी दौरे किए हैं। सीएम साय ने 75 विधानसभा क्षेत्रों में 110 से ज्यादा सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह समेत छत्तीसगढ़ में भाजपा के जितने भी स्टार प्रचारक आए, सीएम साय सभी की सभाओं में मौजूद रहे। इतनी सभाओं और रोड-शो के बाद मंगलवार को सीएम साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय ने लाइन में लगकर मतकदान किया। इसके बाद सीएम साय ने मीडिया से कहा कि इतने दौरे और सभाओं में लोगों का जिस तरह से रिस्पांस मिला है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतेगी और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 7 सीटों सहित देश के 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे। सीएम साय ने बताया कि मुख्यमंत्री होने के नाते वे प्रदेश की 75 विधानसभाओं में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी दौरे किए। साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेताओं ने चुनावी सभाओं में शिरकत की। लोगों का भाजपा के प्रति अटूट विश्वास नजर आया। इसलिए मैं कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ की सभी सीटें भाजपा जीतने जा रही है। यही नहीं, देशभर में जिस तरह का उत्साह है, उससे लग रहा है कि भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं।