सीएम साय ने अपने विभागों का बजट फाइनल किया… इनमें शिक्षा, माइनिंग, आबकारी, परिवहन, जनसंपर्क आदि… बजट में इनसे हो सकती हैं अहम घोषणाएं

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और हफ्तेभर के भीतर प्रदेश का बजट आ जाएगा। बजट के लिए सरकार की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अधिकांश मंत्री अपने विभागों का बजट फाइनल कर हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के पास सबसे ज्यादा विभाग हैं। इन विभागों के आला अफसरों की मौजूदगी में सीएम ने सोमवार को मैराथन बैठक कर बजट फाइनल कर दिया है। सीएम के पास स्कूल-उच्च शिक्षा, सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर (आबकारी), ऊर्जा विभाग परिवहन विभाग, माइनिंग विभाग, जनसंपर्क, पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुपालन विभाग, ग्रामोद्योग, जनशिकायत निवारण, विमानन तथा सुशासन एवं अभिसरण जैसे विभाग हैं। इनके बजट प्रस्तावों को विस्तृत विचार-विमर्श के बाद फाइनल किया गया है। संकेत मिले हैं कि बजट में इनमें से कुछ विभागों से जुड़ी अहम घोषणाएं की जा सकती हैं।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक सीएम साय की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में हुई उनके विभागों की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट तथा नए प्रस्तावों को लेकर आए प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा हुई है। बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के अलावा एसीएस सुब्रत साहू, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, वित्त सचिव मुकेश बंसल, खनिज साधन एवं जनसंपर्क सचिव पी दयानंद, जीएडी सचिव अविनाश चम्पावत, कृषि सचिव शहला निगार तथा ग्रामोद्योग विभाग के सचिव यशवंत कुमार समेत इन विभागों के कई और आला अफसर मौजूद थे। सीएम साय के सभी विभागों का बजट फाइनल हो गया, साथ में यह बात भी आ रही है कि छत्तीसगढ़ के बजट में उनके कुछ विभागों से जुड़ी कुछ अहम घोषणाएं हो सकती हैं। हालांकि यह मामला पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।