आज की खबर

गिरौदपुरी में मेला द्वार से मंदिर तक सवा किमी का शेड… सीएम साय ने एक दिन पहले की घोषणा, कलेक्टर ने करवाई नापजोख

गिरौदपुरी में चल रहे गुरुदर्शन मेले से खबर आई है कि मेला द्वार से मुख्य मंदिर तक स्थायी शेड के निर्माण की प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को मेलास्थल पर घोषणा की थी कि प्रवेश द्वार से मंदिर तक स्थायी शेड बनाया जाएगा, ताकि गुरु गद्दी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। यह शेड 1200 मीटर यानी करीब सवा किमी का होगा। सीएम के निर्देश के अगले ही दिन कलेक्टर दीपक सोनी टीम के साथ मेलास्थल पर पहुंच गए। गिरौदपुरी मेला समिति के अध्यक्ष धर्मगुरु बालदास साहेब की उपस्थिति में पीडब्लूडी अफसरों ने मेला परिसर के प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर तक स्थायी शेड निर्माण के लिए नाप-जोख किया। गुरु बालदास साहेब ने अधिकारियों को मजबूत शेड बनाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम साय गिरौदपुरी मेले में पहले दिन 4 मार्च को गिरौदपुरी पहुंचे थे। वहां उन्होंने गुरु गद्दी का दर्शन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की थी। इस अवसर पर सीएम साय ने मेला समिति की मांग पर गिरौदपुरी मेला की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने तथा मेला परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर तक स्थाई शेड निर्माण की घोषणा भी की थी। मेला परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर तक स्थायी शेड निर्माण होने से दंडवत प्रणाम करते हुए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। शेड निर्माण होने से श्रद्धालुओं को बारिश व धूप से निजात मिलेगी। बता दें कि कलेक्टर सोनी के मार्गदर्शन में इस वर्ष गिरौदपुरी मेले में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार किया गया है। पहली बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश द्वार से मंदिर तक अस्थायी शेड भी बनाया गया है, जिसे अगले साल तक स्थायी शेड में बदल दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button