आज की खबर
ख़ूँख़ार नक्सली हिडमा, पत्नी राजे, चेल्लूरी नारायण और टेक शंकर के शव मिलने का दावा… हिडमा के शव का फोटो आंध्र के जंगलों से बाहर आया

आंध्रप्रदेश की ग्रेहाउंड फोर्स ने मंगलवार को तड़के हुई मुठभेड़ में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के मेम्बर तथा छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों के मोस्ट वांटेड ख़ूंख़ार नक्सली हिडमा को ढेर कर दिया है। उसके साथ उसकी पत्नी डीवीसीएम राजे, एसजेडसीएम चेल्लूरी नारायण और टेक शंकर के शव मिलने की बात आई है। एक शव का फोटो भी जंगल से बाहर आया है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह हिडमा का है। हिडमा और पत्नी को मिलाकर जिन चार नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि अलग-अलग सूत्रों से आ रही है, सभी बड़े नक्सली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में फिलहाल तेलंगाना डीजी के हवाले से हिडमा के मारे जाने की पुष्टि की बात कही जा रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस से फिलहाल अधिकृत बयान आना बाकी है। यह पूरी खबर और तस्वीर अलग अलग सोर्सेज से आ रही हैं। द स्तम्भ फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं करता।



