देश के AI डेटाबेस में छत्तीसगढ़ की धमक… 600 करोड़ का डेटा सेंटर जल्द रायपुर आएगा… सीएम साय को मिला प्रपोजल

देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस में छत्तीसगढ़ जल्दी ही बड़ी धमक के साथ नज़र आने वाला है और एआई में रायपुर का नाम भी दुनिया के नक्शे में उभरेगा। देश की एक बड़ी डेटा कंपनी ने रायपुर में 600 करोड़ रुपए की लागत से डेटा सेंटर शुरू करना चाहती है। कंपनी ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को यह प्रपोजल दिया है। सीएम इस प्रस्ताव पर शीघ्र फैसला करेंगे, क्योंकि इसके साथ छत्तीसगढ़ देश के डिजिटल परिदृश्य में बड़ा कदम रखेगा।
रायपुर में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी ESDS ने निवेश का प्रस्ताव दिया है। सीएम साय से नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुलाकात के दौरान कंपनी के चेयरमैन पीयूष सोमानी ने कहा कि यह सेंटर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा। इस प्रस्ताव के माध्यम से छत्तीसगढ़ को AI, क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में ठोस पहल होगी। इस अवसर पर सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे।
सीएम साय ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया की भावना को छत्तीसगढ़ में धरातल पर उतारने के लिए यह निवेश मील का पत्थर साबित होगा। सरकार हरसंभव सहायता देगी ताकि यह परियोजना जल्द से जल्द मूर्तरूप ले। ESDS की यह पहल छत्तीसगढ़ को एक टेक्नोलॉजी हब बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए उच्चस्तरीय रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। यह सेंटर राज्य के IT इकोसिस्टम को मजबूती देगा और डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम होगा।