छत्तीसगढ़ के मंत्री-विधायक बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत… विधायक दल की बैठक में इशारा… कई मंत्री-विधायकों से अलग से चर्चा भी

छत्तीसगढ़ सरकार और भाजपा में बुधवार का दिन कई बैठकों और विचार-विमर्श वाला रहा। विधायक दल की बैठक हुई, संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से बातचीत चली। इन बैठकों के लिए भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन दिनभर राजधानी रायपुर में रहे। बैठकों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा मंत्री भी शामिल हुए। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई। संगठन और सरकार ने दिनभर मंथन कर इस महीने के अंत तक के एजेंडा सेट किए। पता चला है कि विधायक दल की बैठक में आने वाले बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और विधायकों को पूरी ताकत से प्रचार में शामिल होने के संकेत दिए गए हैं। इसकी वजह ये है कि भाजपा इस बार बिहार में पूरा जोर लगाने की रणनीति बना रही है, ताकि जद (यू) के साथ समन्वय के बीच पार्टी के इतने विधायक जीतकर आएं कि बिहार में भाजपा सरकार में अभी से ज्यादा ताकतवर भूमिका में नजर आए।

भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम साय और विधायक तथा प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ-साथ संगठन महामंत्री पवन साय, दोनों उपमुख्यमंत्री, सभी मंत्री और विधायक मौजूद थे। बैठक में प्रदेश सरकार के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों, कार्यक्रमों व योजनाओं की चर्चा की गई। वरिष्ठ नेताओं ने कई बिंदुओं पर मंत्रियों-विधायकों को मार्गदर्शन भी दिया। इसी दौरान संकेत दिए गए कि छत्तीसगढ़ के मंत्रियों-विधायकों को बिहार चुनाव में हिस्सा लेने के हिसाब से शिड्यूल तय कर लेना चाहिए। बताते हैं कि नेताओं ने यह भी कहा कि जो मंत्री-विधायक चाहें, अलग से बातचीत कर सकते हैं। इसके बाद दो मंत्री और कुछ विधायक संगठन के आला नेताओं से मिले हैं। हालांकि इनकी मुलाकात और हुई बातचीत का कोई ब्योरा नहीं है।
इससे पहले हुई बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों, कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठकों में शिवप्रकाश, जम्वाल और नबीन ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर मार्गदर्शन किया। पार्टी की ओर से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक प्रदेश कार्यालय में सबसे पहले पुण्यश्लोका लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती और “संकल्प से सिद्धि : 11 साल बेमिसाल” अभियान समिति के साथ बैठक हुई और इन अभियानों के क्रियान्वयन और अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। 21 जून को होने वाले योग दिवस, 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, 25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी के निमित्त निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा व तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि योग दिवस का बड़े पैमाने पर आयोजन पार्टी स्तर पर किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के सभी तीर्थ, पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों पर योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस सरकार के लोकतंत्र और संविधान विरोधी आचरण के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।



